The Lallantop
Advertisement

ताज होटल के बाहर एक ही नंबर की दो गाड़ियां, असली खेल तो पकड़े जाने के बाद पता चला

मुंबई पुलिस को इस बारे में जानकारी वहां खड़े एक गाड़ी के ड्राइवर द्वारा दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है. गाड़ियों को कोलाबा थाने ले जाया गया है. इसके बाद पूरा केस खुला?

Advertisement
Cars with same number plate found near Taj Hotel in Mumbai
एक कार ड्राइवर ने चालान से बचने के लिए गाड़ी की नंबर प्लेट बदली थी. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
6 जनवरी 2025 (Updated: 6 जनवरी 2025, 12:32 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई स्थित ताज होटल के पास एक जैसी नंबर प्लेट की दो गाड़ियां खड़ी पाई गई हैं. पुलिस को इस बारे में जानकारी वहां खड़े एक गाड़ी के ड्राइवर द्वारा दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है. गाड़ियों को कोलाबा थाने ले जाया गया है. जहां आगे की पड़ताल की जा रही है.

ताज महल होटल में हुबहू 2 नंबर प्लेट वाली जो गाड़ियां मिली हैं, वो दोनों ही गाड़ियां सेम मॉडल की भी हैं. बताया जा रहा है कि सेम नंबर वाली ये गाड़ियां होटल के गेट के अंदर थीं. आजतक से जुड़े दीपेश त्रिपाठी की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों गाड़ियां मारुति सुजुकी की हैं. इसमें से एक कार मारुति अर्टिगा है. जिसका नंबर MH01EE2388 है. इसी गाड़ी के पीछे सेम नंबर की एक और मारुति कार खड़ी पाई गई है.

चालान से बचने के लिए बदली नंबर प्लेट

एनडीटीवी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल जो शुरुआती जानकारी सामने आ रही है, उसमें बताया गया कि एक कार ड्राइवर ने चालान से बचने के लिए गाड़ी की नंबर प्लेट बदली थी. इत्तेफाक से एक साथ असली नंबर की गाड़ी और नकली नंबर की गाड़ी होटल पहुंच गई. असली नंबर की गाड़ी के मालिक ने इस बारे में पुलिस को फौरन सूचित किया. जिसके बाद पुलिस जांच के लिए वहां पहुंची.

रिपोर्ट के अनुसार दो गाड़ियों में से एक गाड़ी शाकिर अली की बताई जा रही है. शाकिर अली का कहना है कि ये उनकी ओरिजनल गाड़ी है. शाकिर अली के दोस्त योगेंद्र शर्मा और संदीप यादव ने एनडीटीवी को बताया,

“कई बार अली जिस रास्ते नहीं जाते थे वहां का भी चालान उनके मित्र की गाड़ी पर आ जाता था. एक बार हमें दूसरी गाड़ी दिखाई दी जिसके बाद हमने उसकी फोटो खींची और अली को भेज दी.”

शुरुआती जांच के मुताबिक, एर्टिगा कैब मालिक को पिछले कई दिनों से चालान कटने के मैसेज आ रहे थे. उनकी गाड़ी ना होने के बावजूद जब चालान कट रहे थे तो पता चला कि कोई शख्स सेम नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर अपनी भी कैब चला रहा है. आज जब मालिक और उसके दोस्तों को गेटवे ऑफ इंडिया के पास नकली नंबर प्लेट की गाड़ी दिखाई दी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

वीडियो: Mumbai: ऑफिस में कलीग की शिकायत की तो अपहरण कर लिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement