The Lallantop
Advertisement

गोपाल खेमका हत्याकांड की साजिश रचने वाला कौन? पुलिस ने एक-एक बात बताई

पटना के आईजी जितेंद्र राणा ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए SIT गठित की गई थी. सूत्रों और CCTV की पड़ताल के बाद एक मोटरसाइकिल की सूचना मिली. जिसको लेकर पूरे शहर के सीसीटीवी की जांच की गई.

Advertisement
Businessman Gopal Khemka Murder Case IG Jitendra Rana ashok sav main conspirator
अशोक साव और खेमका के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
8 जुलाई 2025 (Updated: 8 जुलाई 2025, 07:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पटना के बिजनेसमैन गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है (Gopal Khemka Murder). पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. पटना SSP ने बताया कि अशोक साव ने गोपाल खेमका की हत्या की साजिश रची थी. उसने उमेश यादव को 4 लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी.

इंडिया टुडे से जुड़े सुजीत कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक पटना SSP कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि अशोक साव ने ही हत्या के लिए उमेश को 50 हजार रुपये एडवांस में दिए थे. पुलिस जांच में अशोक साव के फ्लैट से कई जमीन के कागजात मिले हैं. अधिकारी ने ये भी जानकारी दी कि अशोक साव का नाम मनोज कामलिया हत्याकांड में भी आया था. बिहार शरीफ के एक मामले में भी वो आरोपी है. जिसकी अभी जांच चल रही है.

वहीं पटना के आईजी जितेंद्र राणा ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए SIT गठित की गई थी. सूत्रों और CCTV की पड़ताल के बाद एक मोटरसाइकिल की सूचना मिली. जिसको लेकर पूरे शहर के सीसीटीवी की जांच की गई. राणा ने बताया,

“उमेश यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. जहां से 59 राउंड गोलियां, एक मैगजीन बरामद हुई. पूछताछ में उसने बताया की अशोक साव ने उसे खेमका की दिनचर्या के बारे बताया था. उसके बाद अशोक साव ने विकास से हथियार लेकर उमेश को दिया.”

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि अशोक साव के घर से भारी मात्रा में जमीन के कागजात मिले हैं. साव और खेमका के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस वजह से इन दोनों के संबंधों में खटास आ गई थी. पुलिस खेमका के मोबाइल और लैपटॉप की भी जांच कर रही है.

एक आरोपी का एनकाउंटर

इस बीच 8 जुलाई को पुलिस ने गोपाल खेमका हत्याकांड से जुड़े एक आरोपी राजा को एनकाउंटर में मार गिराया. पटना सिटी के माल सलामी इलाके में ये एनकाउंटर हुआ. राजा पर खेमका की हत्या के लिए हथियार मुहैया कराने का आरोप था. साथ ही वो शूटर उमेश से भी जुड़ा था. उमेश को पुलिस ने 7 जुलाई को गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने बताया कि जब एक टीम राजा को पकड़ने के लिए पटना के माल सलामी इलाके में पहुंची, तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें वो मारा गया. पुलिस ने एनकाउंटर स्पॉट से एक पिस्तौल, जिंदा कारतूस और इस्तेमाल किए गए खोखे बरामद किए हैं.

वीडियो: बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या का मास्टरमाइंड अरेस्ट, ऐसे रची थी हत्या की साजिश

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement