The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Blue Origin NS 31 Update Katy Perry set to go to space Lauren Sánchez

जेफ बेजोस ने अपने स्पेस मिशन के लिए मशहूर महिलाओं को बनाया अंतरिक्ष यात्री, सबके नाम जानें

Katy Perry to fly into space: इस मिशन को NS-31 नाम दिया गया है. ब्लू ओरिजिन के वेस्ट टेक्सास साइट से मिशन की लॉन्चिंग होगी. भारतीय समय के मुताबिक़, 14 अप्रैल की शाम 7:00 बजे. आख़िर इसकी इतनी चर्चा क्यों हैं?

Advertisement
Katy Perry to fly into space
केटी पेरी ने इस यात्रा को लेकर उत्साह जताया है. (फ़ोटो- X/@blueorigin)
pic
हरीश
14 अप्रैल 2025 (Updated: 14 अप्रैल 2025, 04:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के मशहूर अरबपति जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की कंपनी है ब्लू ओरिजिन (Blue Origin). इस ब्लू ओरिजिन का एक अंतरिक्ष मिशन ख़ूब चर्चा में हैं. कारण कई हैं. पहला, इसमें जो क्रू मेंबर्स हैं, वे सभी महिलाएं हैं. ये महिलाएं अपनी-अपनी फील्ड में बड़ा नाम हैं. लॉरेन सांचेज जानी-मानी लेखिका हैं. गेल किंग चर्चित पत्रकार हैं. अमांडा गुयेन सिविल राइट एक्टिविस्ट हैं. आइशा बोवे एयरोस्पेस इंजीनियर हैं और केरियन फ्लिन फ़िल्म प्रोड्यूसर हैं. लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा है अमेरिकी सिंगर केटी पेरी  की. दुनियाभर में उनका तगड़ा फैनबेस है. इस यात्रा को लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट किया.

पोस्ट में केटी पेरी ने मिशन के बारे में अपनी खुशी जाहिर की. लिखा,

“मैं 15 सालों से अंतरिक्ष में जाने का सपना देख रही हूं और अब ये सपना सच हो जाएगा. मैं 5 अन्य कमाल की और प्रेरणादायक महिलाओं के साथ बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं. क्योंकि हम पहली बार महिला फ्लाइट स्पेस क्रू बन गए हैं!”

ये भी पढ़ें- केटी पेरी की पूरी कहानी

Blue Origin NS-31

इस मिशन को न्यू शेपर्ड (New Shepard mission) यानी NS-31 नाम दिया गया है. स्पेसक्राफ्ट का नाम एलन शेपर्ड के नाम पर रखा गया है, जो अंतरिक्ष में जाने वाले पहले अमेरिकी थे. ख़ैर उनकी कहानी फिर कभी. ब्लू ओरिजिन के वेस्ट टेक्सास साइट से मिशन की लॉन्चिंग होगी. भारतीय समय के मुताबिक़, 14 अप्रैल की शाम 7:00 बजे.

11 मिनट की यात्रा के दौरान, NS-31 के क्रू मेंबर्स कार्मन रेखा को पार कर जाएगा. ये कार्मन रेखा अंतरिक्ष की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सीमा है. इसे पृथ्वी के वायुमंडल और अंतरिक्ष के बीच की सीमा के रूप में जाना जाता है.

क्रू मेंबर्स ख़ास तरह से डिज़ाइन किए गए मोनसे फ्लाइट सूट पहनेंगे. जो यात्रा में स्टाइल और रोमांच पर जोर देने के लिए बनाए गए हैं. उड़ान को ऑपरेट करने वाली लॉरेन सांचेज़ का कहना ​​है कि ये सूट मिशन में एक स्टाइलिश टच देंगे.

वीडियो: दुनियादारी: सुनीता विलियम्स ने स्पेस में 9 महीने कैसे काटे? उनकी वापसी कैसे हुई?

Advertisement