The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • bjp mp nishikant dubey appeals no water to Bangladesh After the ban on Indus Treaty pakistan

'सांपो को कब तक पानी दोगे, बांग्लादेश का भी बंद करो...' निशिकांत दुबे ने अपनी सरकार से की अपील

Nishikant Dubey ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच 1996 में जो ‘Ganga Water Treaty’ हुई, वो गलत थी. उन्होंने सिंधु जल संधि को रोकने के फैसले के बाद अब Bangladesh का पानी रोकने की मांग की है.

Advertisement
bjp mp nishikant dubey appeals no water to Bangladesh After the ban on Indus Treaty pakistan
निशिकांत दुबे ने बांग्लादेश का पानी रोकने की मांग की है (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
27 अप्रैल 2025 (Published: 04:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिंधु जल संधि को रोकने के फैसले के बाद अब BJP सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने बांग्लादेश का पानी रोकने की मांग की है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए सिंधु जल संधि को स्थगित करने का फैसला लिया था. अब BJP सांसद बांग्लादेश के खिलाफ भी इसी तरह का एक्शन लेने की अपील कर रहे हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, निशिकांत दुबे ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान 1996 में, भारत और बांग्लादेश के बीच जो ‘गंगा जल समझौता’ हुआ, वो गलत था. उन्होंने कहा,

गंगा के पानी के लिए समझौता गलत था और यह 1996 में कांग्रेस सरकार द्वारा की गई गलती थी.

आतंकवाद से जुड़े देशों के साथ पानी साझा करने पर उन्होंने सवाल उठाया और कहा, “हम कब तक सांपों को पानी देते रहेंगे? अब उन्हें कुचलने का समय आ गया है.” उन्होंने दावा किया कि ‘लश्कर-ए-तैयबा’ बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के साथ लगातार संपर्क में है और आतंकवादी घुसपैठ को रोकने के लिए भारत और बांग्लादेश दोनों की सीमाओं को सुरक्षित करने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा,

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कहते रहे हैं कि हमें बांग्लादेश के साथ पानी साझा नहीं करना चाहिए और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) ने भी तीस्ता जल समझौते का विरोध किया है. हमें बांग्लादेश को तब तक पानी देना बंद कर देना चाहिए जब तक वे आतंकवादी समूहों को समर्थन देना बंद नहीं कर देते.

इसके अलावा BJP नेता ने PM मोदी की नेतृत्व क्षमता की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद PM मोदी का गुस्सा साफ तौर पर दिखाई दे रहा था. 

ये भी पढ़ें: निशिकांत दुबे 'अवमानना' में नपेंगे? Supreme Court ने कह दिया ‘केस फाइल कीजिए’

'पानी बंद करने का वक्त आ गया…'

शनिवार, 26 अप्रैल को अपने X हैंडल से BJP नेता निशिकांत दुबे ने पोस्ट किया,

बांग्लादेशी भी बड़ा छटपट कर रहा है, उसको भी गंगा नदी का पानी बंद करने का समय आ गया है. पानी पीकर जीएगा हमसे, गाएगा पाकिस्तान से.

इसके बाद उन्होंने एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था. जिसमें दावा किया गया था कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के एक सलाहकार ने हाल ही में आतंकी संगठन ‘लश्कर-ए-तैयबा’ के ऑपरेटिव से मुलाकात की थी.

वीडियो: ‘117% बढ़े...’, निशिकांत दुबे ने मुस्लिम आबादी पर जो बताया, संसद में हंगामा तेज़ हो गया

Advertisement