'माथा फोड़ देंगे याद रखना...' थानेदार की कुर्सी पर बैठे BJP विधायक बालमुकुंद का वीडियो वायरल
विधायक Balmukund Acharya का वीडियो वायरल हुआ, तो विपक्षियों ने सवाल उठाए. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘बालमुकुंद थाने जाकर SHO की कुर्सी पर विराजमान हो गए. और पुलिसकर्मी स्कूल के बच्चों की तरह सामने बैठकर मानो ज्ञान सुनने लगे. हद है!’

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक बालमुकुंद आचार्य एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो एक पुलिस थाने में थानेदार (SHO) की कुर्सी पर बैठे नज़र आ रहे हैं. इस दौरान बालमुकुंद फोन में किसी को कहते सुने जा सकते हैं- 'रामगंज में लाइटें बंद पड़ी हैं, माथा फोड़ देंगे याद रखना.' कांग्रेस ने इस घटना पर गंभीर सवाल उठाए हैं.
बालमुकुंद आचार्य राजस्थान की राजधानी जयपुर के हवामहल से विधायक हैं. रविवार, 13 जुलाई को उन्होंने रामगंज, गलता गेट और माणक चौक इलाके के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. ताकि सावन के महीने में जयपुर शहर से निकलने वाली कावड़ यात्राओं में कांवड़ियों की सुरक्षा के बारे में चर्चा की जा सके.

बालमुकुंद ने ख़ुद सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. बताया कि उन्होंने बैठक में कावड़ मार्ग में यातायात व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग और यात्रा के दौरान मीट की दुकानों को बंद करवाने के निर्देश दिए. घटना का जो वीडियो वायरल हुआ, वो रामगंज पुलिस थाने का है.
आजतक की ख़बर के मुताबिक़, बालमुकुंद को थाने की कुर्सी पर बैठा देख, BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने उनसे पूछा, ‘शिकायत आपसे करें या सामने बैठे थानेदार से?’ इस दौरान बालमुकुंद फोन में किसी से कहते हैं,
रामगंज में लाइटें बंद पड़ी हैं, माथा फोड़ देंगे याद रखना… महाराज कहते हैं… कब करा देंगे, कांवड़ यात्रा चल रही है पूरी रात. तुम लोगों को लाखों रुपये की तनख्वाह इसलिए मिलती है कि घर में पड़े रहो. आज लाइटें चेक करोगे और मुझे एक-एक लाइट की फोटो-वीडियो बनाकर भेजोगे.
ये भी पढ़ें- बालमुकुंद आचार्च पर तिरंगे से नाक पोछने का आरोप!
इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो कांग्रेस की तरफ़ से हमला किया गया. राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस घटना पर तंज कसते हुए X पर पोस्ट किया. लिखा,
कानून बनाने वाले अब कानून चलाने का शौक पाल बैठे हैं... हवामहल की जनता हैरान है. ये माननीय विधायक हैं या थानेदार? जिसे जनता ने नीति निर्माण के लिए चुना, वो आज सत्ता के नशे में संविधान और कानून की गरिमा-मर्यादा भूल बैठे.
इसके अलावा, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘बालमुकुंद थाने जाकर SHO की कुर्सी पर विराजमान हो गए. और पुलिसकर्मी स्कूल के बच्चों की तरह सामने बैठकर मानो ज्ञान सुनने लगे. हद है!’
वीडियो: तिरंगे से नाक पोंछने वाले बालमुकुंद अपनी सफाई में क्या बोले?