BJP विधायक पर तिरंगे से नाक पोछने का आरोप, वीडियो वायरल हुआ तो बोले- 'नमन कर रहा था'
राजस्थान के CM भजन लाल शर्मा की अगुवाई में BJP नेताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली. जिसमें जयपुर की हवामहल सीट से विधायक बालमुकुंद आचार्य भी शामिल हुए थे. आरोप है कि धूप में चलने के दौरान बालमुकुंद को पसीना आ जाता है और वो हाथ में थामें 'तिरंगे' के सहारे ही उसे पोंछ देते हैं.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: उड़ी के लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बताया?