The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • bjp alleges attack on hindu women in bengal pressure for chanting allahu akbar

'हिंदू महिलाओं से बुलावाया जा रहा अल्लाहु-अकबर', बंगाल BJP ने वीडियो जारी कर किया ये दावा

भाजपा बंगाल की एक्स पोस्ट में दावा किया गया है कि ये घटना कोलकाता के ढाकुरिया लेक इलाके की है. पोस्ट में आगे दावा किया गया कि हिंदू महिलाओं से पहले अल्लाहु-अकबर के नारे लगाने को कहा.

Advertisement
bjp alleges attack on hindu omen in bengal pressure for chanting allahu akbar
वीडियो शेयर कर भाजपा ने बड़ा दावा किया है (Photo- Screengrab/X)
pic
मानस राज
5 अगस्त 2025 (Published: 01:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय जनता पार्टी की बंगाल इकाई ने एक्स पर पोस्ट कर एक बड़ा दावा किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए पोस्ट में बंगाल भाजपा ने आरोप लगाया है कि कोलकाता में मुस्लिम लड़कियों के एक ग्रुप ने हिंदू लड़कियों के एक ग्रुप पर हमला किया. साथ ही उन्हें अल्लाहु-अकबर बोलने के लिए दबाव बनाया. क्या है पूरा मामला, विस्तार से समझते हैं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट, कोलकाता की घटना 

भाजपा बंगाल की एक्स पोस्ट में दावा किया गया है कि ये घटना कोलकाता के ढाकुरिया लेक इलाके की है. पोस्ट में आगे दावा किया गया कि हिंदू महिलाओं से पहले अल्लाहु-अकबर के नारे लगाने को कहा. इस पर हिंदू महिलाओं के ग्रुप से एक महिला ने, 

यह एक पब्लिक प्लेस है, धार्मिक नहीं. आप हमें मजबूर नहीं कर सकते, हम हिंदू हैं.

इस पोस्ट में बीजेपी ने बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,

 क्या पश्चिम बंगाल में धार्मिक सद्भाव ऐसा ही है? क्या हम पहले से ही बांग्लादेश या पाकिस्तान में हैं?

वीडियो में टू-व्हीलर पर हेल्मेट लगाई बैठी एक महिला अपने साथ हुई इस कथित घटना के बारे में बोल रही है. हालांकि ये महिला कौन है, अभी तक ये कन्फर्म नहीं हो पाया है. 

कोलकाता पुलिस ने क्या कहा? 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इस कथित घटना पर बात करते हुए कोलकाता पुलिस के जॉइंट कमिश्नर (हेडक्वार्टर) आईपीएस मीराज खालिद ने बताया कि पुलिस को सोशल मीडिया के जरिए इस घटना की जानकारी मिली है. अभी तक किसी भी पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. जॉइंट कमिश्नर (हेडक्वार्टर) मीराज खालिद ने बताया, 

हमें इस कथित घटना की जानकारी सोशल मीडिया से मिली. अभी तक किसी ने भी किसी भी पुलिस स्टेशन में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. वीडियो की सच्चाई क्या है, ये जानने के लिए मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

इस बीच, कोलकाता पुलिस के एक सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया कि जो भी सोर्स उपलब्ध हैं, उसके माध्यम से शिकायत करने वाली महिला की पहचान करने के प्रयास जारी है. उन्होंने आगे बताया कि चूंकि इस मामले में अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है, इसलिए इस पूरे प्रोसेस में समय लग रहा है.

वीडियो: मराठी व्यक्ति से हरियाणवी बोलने के लिए कहा, वायरल वीडियो में क्या दिखा?

Advertisement