The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • bihar west champaran road accident two children dead after car hits family on bike

बिहार में तेज़ रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो बच्चों की मौके पर ही मौत, आरोपी भाग गया

एक तेज़ रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि 3 साल के मनु राम और 5 साल के शिवम राम की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement
bihar west champaran road accident two children dead after car hits family on bike
कार ने बाइक सवार परिवार को ज़ोरदार टक्कर मार दी. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
6 अप्रैल 2025 (Published: 10:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में एक तेज़ रफ्तार कार ने बाइक सवार परिवार को ज़ोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 2 नाबालिग बच्चों की मौत हो गई. जबकि उनके माता-पिता और एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

इंडिया टुडे से जुड़े अभिषेक पांडेय की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना शनिवार, 5 अप्रैल की है. बाइक पर पति-पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ जा रहे थे. रामनगर थाना क्षेत्र के लौरिया मुख्य रोड पर एक तेज़ रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि 3 साल के मनु राम और 5 साल के शिवम राम की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा पति-पत्नी और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.

इस हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए. इसके अलावा कार भी एक पेड़ से जाकर टकरा गई. घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही रामनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.

स्थानीय लोगों ने घायल पति-पत्नी और बच्चे को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) रेफर कर दिया. डॉ. शाहिद कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायलों की हालत बेहद नाज़ुक थी. इसलिए उन्हें तत्काल GMCH रेफर किया गया. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया. भारी संख्या में ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जमा होकर विरोध-प्रदर्शन किया और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की.

रामनगर DSP दिव्यांजलि जयसवाल ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. फरार आरोपी चालक की पहचान की जा रही है. जल्द ही कार चालक की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.

वीडियो: नोएडा में थार लेकर उड़ा ड्राइवर, लाइन से गाड़ियों को मारी टक्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisement