The Lallantop
Advertisement

बिहार में 'डायन' के नाम पर एक ही परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाया, सबकी मौत हो गई

Bihar Murder: पुलिस मौके पर पहुंचकर गश्त कर रही है. इसके अलावा डॉग स्क्वायड और एफएलसी की टीम भी पहुंचकर जांच कर रही है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Purnia Murder, Purnia, Murder, Bihar, Bihar News
पूर्णिया पुलिस ने दी मामले की जानकारी. (India Today)
pic
रोहित कुमार सिंह
font-size
Small
Medium
Large
7 जुलाई 2025 (Updated: 7 जुलाई 2025, 08:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के पूर्णिया जिले में पांच लोगों की जलाकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि एक ही परिवार के पांच लोगों को पीटा गया, फिर जिंदा जलाकर उनका कत्ल कर दिया. मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टेटगामा गांव का है. इसी गांव के रहने वाले रामदेव उरांव के बेटे की गांव में झाड़-फूंक और इलाज के दौरान तीन दिन पहले मौत हो गई. दूसरे बच्चे की भी तबीयत बिगड़ रही थी. डायन के शक में हत्या करने का कारण बताया जा रहा है.

इसके बाद डायन के आरोप में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. मरने वालों में बाबूलाल उरांव, सीता देवी, मंजीत उरांव, रानी देवी और काकतो शामिल हैं. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

इंडिया टुडे से जुड़े रोहित कुमार सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्णिया एसपी स्वीटी सेहरावत ने बताया कि गांव के लोग घर छोड़कर चले गए हैं. उन्होंने आगे बताया कि घटना कल रात घटी है और जिस इलाके में घटना घटी है वो पूरे तरीके से आदिवासी इलाका है.

एसपी स्वीटी सेहरावत ने मामले की जानकारी देते हुए कहा,

“यह मामला झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र से जुड़ा है और इसी विवाद में यह घटना घटी है. पुलिस ने चार शवों को पास के तालाब से निकाल लिया है. सभी शव जली हुई अवस्था में है... यह कहना मुश्किल है की पीट-पीटकर हत्या की और उसके बाद जलाया या फिर जलाकर मार डाला.”

मृतक के परिवार के ललित ने आरोप लगाया कि पूरे परिवार को पीट-पीटकर जिंदा जला दिया और डायन का आरोप लगाया. उन्होंने आगे बताया कि किसी तरह हम जान बचाकर वहां से भाग निकले, जबकि जलाने के बाद सबको पानी में फेंक दिया गया.

वहीं, DSP पंकज कुमार शर्मा ने बताया,

"आज सुबह (सोमवार, 7 जुलाई) करीब 5 बजे सोनू कुमार (16) ने पुलिस को सूचना दी कि काले जादू के नाम पर उरांव समुदाय के लोगों ने उसके परिवार के लोगों के साथ मारपीट की और रात में उन्हें जिंदा जला दिया. जांच के दौरान जब हम उनके गांव पहुंचे तो हमें 5 लोगों के लापता होने की जानकारी मिली. बाद में उनके जले हुए शव बरामद किए गए. तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है... बताया जा रहा है कि रामदेव उरांव के बच्चे की 3 दिन पहले मौत हो गई थी, माना जा रहा है कि वे काला जादू करते थे और इसी सिलसिले में उनकी हत्या की गई."

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस मामले में बिहार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया,

"पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाकर मार दिया. DK Tax के कारण बिहार में अराजकता चरम पर, DGP/CS बेबस, कानून व्यवस्था ध्वस्त. परसों सिवान में 3 लोगों की नरसंहार में मौत. विगत दिनों बक्सर में नरसंहार में 3 की मौत. भोजपुर में नरसंहार में 3 की मौत. अपराधी सतर्क, मुख्यमंत्री अचेत. भ्रष्ट भूंजा पार्टी मस्त, पुलिस पस्त! DK की मौज क्योंकि DK ही असल बॉस."

बिहार में पहले से बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या का मामला गरमाया हुआ है. अब एक साथ पांच लोगों की हत्या के बाद विपक्ष बिहार सरकार पर निशाना साध रहा है. राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

वीडियो: बिहार में पेट्रोल कर्मी को पुलिस ने थप्पड़ जड़ा, वीडियो वायरल होने के बाद लोग भड़क गए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement