The Lallantop
Advertisement

बिहार के लिए 'सावन' बना केंद्र, कई नई ट्रेनों के साथ 10 हजार करोड़ रुपये भी बरसा दिए

Narendra Modi सरकार ने Seemanchal का भी पूरा ध्यान रखा है. रेल मंत्री Ashwini Vaishnav ने सहरसा से अमृतसर के लिए नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन समेत कुल चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का एलान किया.

Advertisement
Ashwini Vaishnaw, Bihar New Trains, bihar, bihar trains, Ashwini Vaishnaw
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार के लिए नई ट्रेनों का एलान किया. (PTI)
pic
मौ. जिशान
7 जुलाई 2025 (Published: 12:25 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार बिहार पर सावन की तरह बरस रही है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार के लिए चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का एलान किया है. रेल मंत्रालय ने पटना जंक्शन और नई दिल्ली के बीच रोजाना अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इसके अलावा दरभंगा-गोमती नगर (लखनऊ) रूट पर एक साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. अश्विनी वैष्णव ने यह भी बताया कि बिहार में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए 10,000 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं.

नई ट्रेनों के एलान में मोदी सरकार ने सीमांचल का भी पूरा ध्यान रखा है. इंडिया टुडे से जुड़े पीयूष की रिपोर्ट के मुताबिक, सहरसा से अमृतसर के लिए नई अमृत भारत एक्सप्रेस चलेगी. सीमांचल के जोगबनी से तमिलनाडु के ईरोड के लिए प्रतिदिन नई एक्सप्रेस ट्रेन को चलाया जाएगा. इसके अलावा मालदा टाउन से लखनऊ के लिए वाया बिहार एक अमृत भारत एक्सप्रेस का एलान हुआ है.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार, 7 जुलाई को कहा कि इस साल के केंद्रीय बजट में बिहार में रेलवे की मजबूती के लिए 10,000 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. समस्तीपुर जिले में कर्पूरी ग्राम रेलवे स्टेशन के पास नई रेलवे क्रॉसिंग के भूमि पूजन के दौरान उन्होंने स्टेशन पर कई अपग्रेडेड यात्री सुविधाओं का भी उद्घाटन किया.

रेल मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा,

"केंद्र की एनडीए सरकार ने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस साल के बजट में बिहार में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 10,000 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं... पिछले 11 सालों में 34,000 किलोमीटर से ज्यादा नई रेल पटरियां बिछाई गई हैं और 1,300 स्टेशनों को मॉडर्न अमृत भारत स्टेशनों के रूप में रीडेवलप किया जा रहा है."

उन्होंने यह भी एलान किया कि कर्पूरी ग्राम रेलवे स्टेशन अब समस्तीपुर रेलवे डिवीजन के तहत आएगा. अभी तक यह स्टेशन सोनपुर रेलवे डिवीजन के तहत आता है.

वहीं, बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी आएंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का यह दौरा विकसित बिहार के लिए होगा. इस दौरान पीएम मोदी बिहार के लिए बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं.

वीडियो: बिहार में पेट्रोल कर्मी को पुलिस ने थप्पड़ जड़ा, वीडियो वायरल होने के बाद लोग भड़क गए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement