The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bihar Motihari Indian Man Marries Filipina Colleague

वैलेंटाइन वीक में बिहार के लड़के से फिलीपींस की युवती ने की शादी, भोजपुरी गानों पर लगाए ठुमके

पंकज ने अपने भाई की प्रेम कहानी परिवार वालों तक पहुंचाई. किसी तरह उनके घर वाले भी राजी हो गए, लेकिन शादी से पहले ही साल 2024 में अमृत के पिता उमेश श्रीवास्तव का निधन हो गया. इस कारण शादी को एक साल के लिए टाल दिया गया.

Advertisement
Indian Man Marries Filipina Colleague
बिहार के अमृत श्रीवास्तव और फिलीपींस से उनकी पत्नी चार्लीन (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
8 फ़रवरी 2025 (Published: 11:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वैलेंटाइन डे वीक शुरू हो चुका है. 14 फरवरी तक प्रेम कहानियों का दौर चलेगा. मीम बनेंगे, खबर बन जाए ऐसे विवाह होंगे. एक हुआ है. बिहार के मोतिहारी में रहने वाले अमृत श्रीवास्तव ने फिलीपींस की चार्लीन से शादी कर ली. दोनों दुबई के एक होटल में मिले थे. दोनों की शादी मोतिहारी के एक मैरिज हॉल में हिंदू रीति-रिवाजों से हुई. चार्लीन के परिवार वालों ने भी इन रिवाजों का सम्मान किया. यही नहीं, सभी भारतीय और भोजपुरी गानों पर डांस भी करते दिखे.   

इंडिया टुडे से जुड़े सचिन पांडेय की खबर के मुताबिक अमृत मोतिहारी के चिन्तामनपुर गांव के रहने वाले हैं. अपनी लव स्टोरी पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि साल 2022 मे वो दुबई के एक होटल में काम करते थे. इसी दौरान उनकी मुलाकात चार्लीन से हुई. चार्लीन भी वहीं काम करता थीं. किसी दूसरे डिपार्टमेंट में. धीरे-धीरे अमृत, चार्लीन को पसंद करने लगे.

रिपोर्ट के मुताबिक अमृत ने बताया कि चार्लीन को प्रपोज करने में उन्हें एक साल लग गया. उन्हें ये डर भी था कि चार्लीन किसी रिलेशनशिप में न हों. परेशान होकर अमृत ने अपने भाई पंकज को चार्लीन के बारे में बताया. पंकज ने उन्हें अपनी बात रखने को कहा. किसी तरह हिम्मत करके अमृत ने अपनी बात चार्लीन को बताई. उन्होंने बिहार के युवक का प्रपोजल स्वीकार कर लिया. लेकिन परिवारों को भी इस बात के लिए राजी करना था.

पंकज ने अपने भाई की प्रेम कहानी परिवार वालों तक पहुंचाई. किसी तरह उनके घर वाले भी राजी हो गए, लेकिन शादी से पहले ही साल 2024 में अमृत के पिता उमेश श्रीवास्तव का निधन हो गया. इस कारण शादी को एक साल के लिए टाल दिया गया.

आखिरकार शुक्रवार, 7 फरवरी के दिन रामसोंन प्लाजा होटल प्लाजा में दोनों की शादी हुई. इस दौरान अमृत अपने पिता की फोटो साथ में लिए नजर आए. बिहार तक का ये वीडियो देखें.

दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक शादी की रस्में दो दिन तक चलीं. इस दौरान एक सवाल पर अमृत ने बताया कि चार्लीन हैरान हैं कि शादी में इतने सारे लोग क्यों आते हैं. 

इस भी पढ़ें - 75 करोड़ रुपये का होटल 875 रुपये में बेचने की तैयारी, वजह जानने लायक है

चार्लीन की फैमिली से कुल छह लोग शादी में शामिल हुए थे. उनकी मां रोमेल, दादी इयूनाइस, पिता मैग्नोलिया और मौसी विलनवेरा ही शामिल थे. सभी भारतीय और भोजपुरी गानों पर डांस भी करते दिखे.

वीडियो: राजामौली-महेश बाबू की SSMB29 में प्रियंका चोपड़ा के किरदार पर आया अपडेट

Advertisement