The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bihar jamui raid illegal liquor Police team attacked and beaten by tribals

राइफल साथ में, बचने के लिए हाथ जोड़ रहा, अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस पर हमला, वीडियो आया

बिहार के जमुई जिले की पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में बड़ी मात्रा में देशी शराब बनाई जा रही है. जब टीम छापेमारी करने पहुंची तो आदिवासी समुदाय से जुड़े लोगों ने पुलिसवालों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीटा. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
Bihar jamui raid illegal liquor Police team attacked and beaten by tribals
वीडियो में देखा जा सकता है कि आदिवासी समुदाय के लोग पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं. (फोटो: आजतक)
pic
राकेश कुमार सिंह
font-size
Small
Medium
Large
6 सितंबर 2025 (Published: 03:08 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार (Bihar) के जमुई में अवैध शराब की छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर आदिवासी समुदाय से जुड़े कुछ लोगों ने हमला कर दिया. जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. लोगों ने पुलिसवालों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीटा. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के कदुआतरी गांव का है. बरहट पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि गांव में बड़ी मात्रा में देशी शराब बनाई जा रही है. इसलिए पुलिस उस इलाके में लगातार अभियान चला रही थी. इसी कड़ी में शुक्रवार, 5 सितंबर को पुलिस की एक टीम जब छापामारी करने एक घर में पहुंची, तो गांववालों ने पुलिस टीम को घेर लिया. जब तक पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते, तब तक लोगों ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया. ग्रामीणों ने पहले चौकीदार को पीटा, फिर पुलिसकर्मियों की पिटाई की. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह आदिवासी समुदाय के लोग पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं. एक पुलिसकर्मी के कंधे पर राइफल है. इसके बावजूद वह ग्रामीणों के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ नजर आ रहा है. इस मारपीट में महिला पुलिसकर्मी समेत चार जवानों को चोटें आई हैं. हालांकि, इस दौरान कुछ गांववालों ने महिला पुलिसकर्मी को बचाने की भी कोशिश की. 

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिसकर्मी किसी तरह आदिवासियों के चंगुल से छूट कर भागे और अपनी जान बचाई. घायल पुलिसकर्मियों की पहचान SI उर्मिला कुमारी, PSI शुभम झा, चौकीदार सुदामा पासवान और सिपाही चंदन कुमार के रूप में हुई है. जिनका इलाज बरहट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है.  

ये भी पढ़ें: बिहार में शराब तस्करों ने होमगार्ड के सिर में गोली मारी, एक जवान घायल

इससे पहले, 16 अगस्त को बिहार के गोपालगंज जिले में शराब तस्करों के हमले में एक होमगार्ड की मौत हो गई थी. जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था. दोनों जवान उत्तर प्रदेश से बिहार में होने वाली शराब तस्करी को नाकाम करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन तभी तस्करों ने उन पर हमला कर दिया.

वीडियो: शराब पीकर नशे में मीटिंग अटेंड करने पहुंच गया कर्मचारी, बवाल कट गया

Advertisement