The Lallantop
Advertisement

बिहार में 125 यूनिट बिजली मुफ्त, नीतीश कुमार ने खुद किए कई बड़े एलान

पेंशन की राशि बढ़ाने, महिलाओं के लिए डोमिसाइल लागू करने और इंटर्नशिप के लिए पैसों की घोषणा करने के बाद, अब Nitish Kumar ने एक और दांव खेला है. बिहार में 125 यूनिट तक बिजली फ्री कर दी गई है.

Advertisement
Nitish Kumar Free Electricity
बिहार में 125 यूनिट बिजली का पैसा नहीं लगेगा. (फाइल फोटो: PTI)
pic
रवि सुमन
17 जुलाई 2025 (Published: 09:57 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के पहले नीतीश सरकार (Nitish Kumar) ने एक बड़ी घोषणा की है. 1 अगस्त से राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी. इस बार खुद मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट लिखकर ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि जुलाई महीने से आने वाले बिल पर ये रियायत दी जाएगी. साथ ही सीएम ने ये भी कहा है कि अगले तीन सालों में राज्य में सोलर एनर्जी को बढ़ावा दिया जाएगा.

नीतीश कुमार ने 17 जुलाई की सुबह लिखा है,

हम लोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं. अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा. इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा. 

हमने ये भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर या नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा.

कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी. अन्य लोगों के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी. 

इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी.

Free Bijli in Bihar
नीतीश कुमार का एक्स पोस्ट.
इससे पहले भी आई थी खबर

पिछले दिनों भी बिहार को लेकर ऐसी ही खबर आई थी. बताया गया था कि नीतीश सरकार ने राज्य में 100 यूनिट तक बिजली फ्री करने की घोषणा की है. हालांकि, तब सरकार ने एक बयान जारी कर इस खबर को खारिज कर दिया था. लेकिन अब खुद मुख्यमंत्री ने ये घोषणा की है.

ये भी पढ़ें: बिहार में नहीं रहते हैं, लेकिन वोटर वहीं के हैं तो ऐसे भरें ऑनलाइन वोटर वेरिफिकेशन फॉर्म

पेंशन, महिला आरक्षण और इंटर्नशिप…

राज्य में अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. इससे पहले NDA सरकार ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं. पिछले महीने सरकार ने पेंशन की राशि बढ़ाने की घोषणा की. अब तक वृद्धजनों, विकलांगजनों और विधवा महिलाओं को पेंशन के रूप में 400 रुपये प्रतिमाह मिलते थे. अब इस राशि को बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है.  साथ ही मुख्यमंत्री ने ये भी एलान किया है कि अब से हर महीने की 10 तारीख को पेंशन का पैसा भेज दिया जाएगा. 

8 जुलाई को नीतीश कैबिनेट ने एक और बड़ा फैसला लिया. राज्य की सरकारी नौकरी में अब सिर्फ बिहार की महिलाओं को ही 35 फीसदी आरक्षण मिलेगा. इसके अलावा पिछले दिनों सरकार ने बारहवीं, आईटीआई और ग्रेजुएशन पास युवाओं को इंटर्नशिप के लिए हर महीने 4000 से 6000 रुपये तक की आर्थिक सहायता देने का भी एलान किया.

वीडियो: तारीख: बिहार के भोजपुरी स्टार भिखारी ठाकुर, जिन्होंने भोजपुरी का असल मतलब समझाया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement