The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bhopal Kolar Dam Two College Friends Drown During Picnic Video Goes Viral

नदी में नहाने गए दो लड़कों की डूबकर मौत, वीडियो में एक को जबरन पानी में खींचते दिखे दोस्त

चारों दोस्त भोपाल में पढ़ाई करते थे. रविवार 13 जुलाई को सभी कोलार डैम की एक सुनसान जगह पर नहाने पहुंचे. उनमें से किसी ने नहाने का वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए अपना फोन भी रिकॉर्डिंग पर लगा दिया. इसी फोन से घटना से जुड़ा वीडियो सामने आया.

Advertisement
Two Students Drown While Bathing at Kolar Dam
घटना से कुछ समय पहले कोलार डैम में नहाते हुए चारों दोस्त. (क्रेडिट - इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
14 जुलाई 2025 (Updated: 14 जुलाई 2025, 08:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश के भोपाल में पिकनिक मनाने गए दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई. चार दोस्त कोलार डैम नहाने गए थे. इस दौरान प्रिंस राजपूत और उज्ज्वल त्रिपाठी नदी में डूब गए. उनके शवों को 18 घंटों के सर्च ऑपरेशन के बाद खोजा जा सका. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल  हो रहा है.

इंडिया टुडे से जुड़े नावेद जाफरी की रिपोर्ट के मुताबिक, चारों दोस्त भोपाल में पढ़ाई करते थे. रविवार 13 जुलाई को सभी कोलार डैम की एक सुनसान जगह पर नहाने पहुंचे. उनमें से किसी ने नहाने का वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए अपना फोन भी रिकॉर्डिंग पर लगा दिया. इसी फोन से घटना से जुड़ा वीडियो सामने आया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन दोस्त पहले से पानी में थे, जबकि एक दोस्त पानी से बाहर था. पीछे तेज गाना भी सुनाई देता है. इस दौरान तीनों आराम से पानी में खड़े रहते हैं. तभी दो दोस्त चौथे का हाथ पकड़कर उसे पानी मेें लाते हैं. इस दौरान वो पीछे जाते हैं. संभवतः वहां गहराई ज्यादा थी. इसके बाद से तीनों आराम से खड़े होने के लिए भी कोशिश करते नजर आते हैं.

इस कोशिश में एक दोस्त तो बाहर आ जाता है. लेकिन प्रिंस और उज्ज्वल खुद को बाहर नहीं निकाल पाते. कुछ हलचल के बाद वो सतह पर दिखना बंद हो जाते हैं. उधर दो दोस्त किसी तरह खुद को बाहर निकालते हैं. और आसपास के लोगों से मदद मांगते हैं. वीडियो में आसपास के लोगों को कहते सुना जा सकता है कि उन्हें तैरना नहीं आता.

जानकारी मिलते ही पुलिस रेस्क्यू टीम के जरिए उनकी तलाश करती है लेकिन घंटो प्रयास के बाद भी उनके शव नहीं मिलते. दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अगले दिन सोमवार को दोबारा सर्च ऑपरेशन चलाया जाता है, सुबह 11 बजे दोनों के शव मिले.

बिलकिसगंज थाने के इंजार्ज संदीप मीणा ने बताया कि मृतक प्रिंस बिहार से था जबकि उज्ज्वल छतरपुर का रहने वाला था. दोनों अलग-अलग प्राइवेट कॉलेज से बी फार्मा की पढ़ाई कर रहे थे. पोस्टमार्टम के बाद दोनों छात्रों के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

वीडियो: Delhi Kanwar Yatra के रास्ते में बिखरे कांच, जांच में क्या निकला?

Advertisement