The Lallantop
Advertisement

डॉ आंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी को लेकर अब नवीन पटनायक भी बोले, कहा- 'बेहद दुर्भाग्यपूर्ण... '

Ambedkar Row: अपनी पार्टी BJD के 28वें स्थापना दिवस के मौके पर पूर्व सीएम Naveen Patnaik ने कहा कि उन्हें लगता है Dr. Ambedkar जैसी महान शख्सियत पर Amit Shah की टिप्पणी बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. और क्या-क्या कहा Odisha के पूर्व सीएम ने?

Advertisement
Naveen Patnaik ambedkar amit shah remark
नवीन पटनायक ने कई बातों को लेकर BJP पर हमला बोला है | फाइल फोटो: इंडिया टुडे
pic
अभय शर्मा
26 दिसंबर 2024 (Updated: 26 दिसंबर 2024, 06:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीजू जनता दल (BJD) के प्रमुख और ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने भी भीमराव आंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने गुरुवार, 26 दिसंबर को कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की डॉ बीआर आंबेडकर जैसी महान शख्सियत के बारे में की गई टिप्पणी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है." नवीन पटनायक, BJD के 28वें स्थापना दिवस समारोह से इतर संवाददाताओं से बात कर रहे थे. इस दौरान ही उन्होंने अमित शाह की टिप्पणी पर अपनी बात रखी.

इसके बाद नवीन पटनायक से मीडिया ने उनके उत्तराधिकारी के बारे में सवाल पूछा. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा,

"मैं लंबे वक्त से यहां हूं. मैंने इस बारे में नहीं सोचा है. BJP ओडिशा में झूठ फैलाकर और लोगों को गुमराह करके सत्ता में आई है. इतने सारे झूठ बोलने के बाद भी BJD, BJP से ज्यादा वोट पाने में कामयाब रही."

पटनायक ने इस दौरान एक राष्ट्र-एक चुनाव को लेकर भी अपनी बात रखी. बोले,

“मेरी पार्टी बैलेट पेपर के जरिए चुनाव का समर्थन करती है और अभी तक हमारी पार्टी में एक राष्ट्र-एक चुनाव पर कोई रुख साफ़ नहीं किया है, क्योंकि पार्टी इसके तौर-तरीकों पर विचार कर रही है.”

नवीन पटनायक ने आगे कहा,

“BJD द्वारा चुनाव आयोग में शिकायत दायर की गई है, जिसमें 2024 के लोकसभा और ओडिशा विधानसभा चुनावों में डाले गए वोटों में अंतर का दावा किया गया है. इसकी जांच की जानी चाहिए.”

आंबडेकर पर बयान का क्या मामला है?

बीते हफ्ते कांग्रेस के कुछ सांसदों और नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एक क्लिप शेयर की. यह क्लिप तब की है जब शाह 17 दिसंबर को राज्यसभा में 'संविधान की 75 वर्ष की शानदार यात्रा' पर हो रही बहस में हिस्सा ले रहे थे. इस दौरान उन्होंने बी आर आंबेडकर का जिक्र कर विपक्ष को घेरने की कोशिश की थी. इसके बाद से ही विपक्ष BJP को घेर रहा है और अमित शाह का इस्तीफा मांग रहा है.

इस बीच अमित शाह ने इस पूरे मुद्दे पर एक कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं. शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दुष्प्रचार कर रही है. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी आंबेडकर और आरक्षण विरोधी है.  

विपक्ष के हमलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अमित शाह के बचाव में उतरना पड़ा है. पीएम मोदी ने 18 दिसंबर को एक एक्स पोस्ट में कहा कि अमित शाह ने संसद में आंबेडकर को अपमानित करने वाले एक काले अध्याय को एक्सपोज किया. उन्होंने कहा कि आंबेडकर के प्रति कांग्रेस के पापों की एक लंबी लिस्ट है, जिसमें उन्हें चुनावों में दो बार हराना भी शामिल है.

वीडियो: नेतानगरी: नेहरू और सावरकर से कैसे थे आंबेडकर के रिश्ते? उन पर हो रही राजनीति का तिया-पांचा समझ लीजिए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement