The Lallantop
Advertisement

बारिश से गुरुग्राम में धंसी सड़क बीयर से भरा ट्रक 'गटक' गई, ड्राइवर बोला- 'कल तो सूखी थी'

अधिकारियों ने बताया कि सड़क के उस हिस्से के नीचे एक पाइपलाइन बिछाई गई थी, ताकि दूसरी तरफ अक्सर होने वाले जलभराव की समस्या से निपटा जा सके.

Advertisement
Beer truck sinks into Gurugram 'crater' as road caves in
ट्रक ड्राइवर ने बताया कि जब ये दुर्घटना हुई तब वो गोदाम की ओर जा रहा था. (फोटो- ANI)
pic
प्रशांत सिंह
10 जुलाई 2025 (Updated: 10 जुलाई 2025, 05:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बारिश हो और देश के बड़े शहरों से सड़कें धंसने के वीडियो सामने ना आएं, ये कैसे हो सकता है. बीती रात दिल्ली-एनसीआर में बादल ऐसा बरसे कि आधुनिक भारत के महानगरीय इलाकों का बुनियादा ढांचा पानी में डूब गया. सबसे ज्यादा पोल खुली गुरुग्राम की. सड़कें गंदे स्विमिंग पूल में तब्दील हो गईं जिनमें कुछ लोग बाइकों को घसीटते दिखे तो कार वाले अपनी गाड़ी में से पानी निकलने का वेट करते रह गए. शहर की इज्जत का फालूदा तो हुआ ही, हालात जानलेवा भी हो गए हैं. शहर की एक सड़क बारिश के बाद ऐसी धंसी कि उसमें बीयर ट्रक समा गया.

घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है. 9 जुलाई की रात भारी बारिश के बाद शहर की सदर्न पेरिफेरल रोड का एक हिस्सा जमींदोज हो गया. गड्ढा तो हुआ ही, उसमें एक ट्रक भी जा फंसा. ये ट्रक बीयर की बोतलों से भरा था (Beer truck sinks into Gurugram Road). यानी अंधेरी रात में रोड पानी के साथ-साथ बीयर भी घटक गई!  

ट्रक धंसने का वीडियो 10 जुलाई की सुबह सामने आया. ANI ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,

“गुरुग्राम के सदर्न पेरिफेरल रोड पर कल रात से एक ट्रक खाई में फंसा हुआ है. ये गड्ढा उस वक्त हुआ जब ट्रक सड़क से गुजर रहा था.”

रिपोर्ट्स के अनुसार, ये घटना 9 जुलाई को रात 10 से 11 बजे के बीच हुई. अधिकारियों ने बताया कि सड़क के उस हिस्से के नीचे एक पाइपलाइन बिछाई गई थी, ताकि दूसरी तरफ अक्सर होने वाले जलभराव की समस्या से निपटा जा सके. लगभग 15 दिन पहले, उसी जगह पर एक सीवर लाइन बिछाई गई थी, जिससे नीचे का हिस्सा कमजोर हो गया था. भारी बारिश और सड़क के नीचे हुए काम के कारण ही ये गड्ढा होने का अनुमान है.

ट्रक ड्राइवर ने बताया कि जब ये दुर्घटना हुई तब वो गोदाम की ओर जा रहा था. उसने कहा,

"ट्रक में बीयर की बोतलें भरी हुई हैं. मैं गोदाम जा रहा था. कल रात सड़क पूरी तरह सूखी थी. यहां कोई जलभराव नहीं था. हमारा एक और ट्रक और एक डम्पर ट्रक भी यहां से गुजरा था. जिसके बाद सड़क धंस गई और मेरा ट्रक उसमें गिर गया. इसमें कोई भी घायल नहीं हुआ है."

ये घटना गुरुग्राम के लिए कोई नई बात नहीं है. हर बारिश में शहर की सड़कें 'स्विमिंग पूल' बन जाती हैं. इस बार भी NH-8, सोहना रोड, MG रोड और नरसिंहपुर जैसे इलाकों में जलभराव देखा गया. गाड़ियां पानी में तैरती नजर आईं, तो कहीं ट्रैफिक जाम ने लोगों की नाक में दम कर दिया.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, गुरुग्राम में 12 घंटों में 133 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. जिसमें से 103 मिलीमीटर से भी ज्यादा बारिश सिर्फ 90 मिनट में हुई. पास की वजीराबाद तहसील में इसी अवधि में 122 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

वीडियो: बारिश से दिल्ली बन गया झीलों का शहर, पूरे NCR में सड़कों पर भरा पानी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement