The Lallantop
Advertisement

तेज बारिश के दौरान बठिंडा में बस नाले में पलट गई, आठ लोगों की मौत, कई घायल

Bathinda Bus Accident: पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता की घोषणा की है.

Advertisement
eight killed, 26 injured as bus falls in drain in Punjab Bathinda
बस मानसा जिले के सरदुलगढ़ से लगभग 70 किलोमीटर दूर बठिंडा की ओर जा रही थी. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
27 दिसंबर 2024 (Published: 11:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब के बठिंडा जिले में 27 दिसंबर को भारी बारिश के बीच बड़ी बस दुर्घटना हो गई. लगभग 45 यात्रियों को ले जा रही एक प्राइवेट बस नाले में जा गिरी. घटना में आठ लोगों की मौत की खबर है. वहीं 26 लोग घायल बताए जा रहे हैं. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजन को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता की घोषणा की है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक न्यू गुरु काशी ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस मानसा जिले के सरदुलगढ़ से लगभग 70 किलोमीटर दूर बठिंडा की ओर जा रही थी. बठिंडा से लगभग 13 किलोमीटर पहले बस तलवंडी रोड पर जीवन सिंह वाला में लिसाड़ा नाले में जा गिरी. रिपोर्ट के अनुसार बस में बैठे एक पैसेंजर ने बताया कि भारी बारिश हो रही थी और अचानक तेज आंधी और बिजली चमकने लगी. जिसके बाद बस का संतुलन बिगड़ गया और वो नाले में जा गिरी.

बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद पार्रे ने बस दुर्घटना को लेकर जानकारी देते हुए बताया,

"घटना में आठ लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं. फिलहाल हम राहत-बचाव कार्य पर ध्यान दे रहे हैं. ये जगह आमतौर पर दुर्घटना वाली जगह नहीं है. हम दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच कर रहे हैं."

घटना के बाद घटनास्थल पर बठिंडा के SSP अमनीत कोंडल अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे. उन्होंने राहत कार्यों का जायजा लिया. कोंडल ने बताया,

"प्रशासन और पुलिस की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे थे. स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान चलाया गया. NDRF की एक टीम को भी बुलाया गया है. वो इलाके की जांच के लिए मौके पर पहुंची थी."

ड्राइवर और कंडक्टर सहित बस में सवार सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. जिनमें से 34 लोगों को तलवंडी साबो और बठिंडा के जिला अस्पताल भेजा गया है. अधिकारियों ने बताया कि आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया गया और बाकी का इलाज जारी है.

पीएम मोदी ने सहायता की घोषणा की

घटना पर पीएम मोदी की तरफ से प्रतिक्रिया भी सामने आई. उन्होंने कहा,

“पंजाब के बठिंडा में बस दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं. अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता की घोषणा की है.

वीडियो: Jaipur Accident: मरने वालों की संख्या 14 नहीं बल्कि 13, फोरेंसिक रिपोर्ट में क्या पता चला?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement