The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • bareilly man dies as civic staff dumps sludge on him while he slept under tree

पेड़ के नीचे सुस्ता रहा था मजदूर, नगर पालिका वालों ने उसके ऊपर पलट दी कीचड़ भरी ट्रॉली, मौत हुई

UP के बरेली में नगर निगम कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. कर्मचारियों ने बिना देखे एक मजदूर पर कीचड़ की ट्राली पलट दी. इसमें दबकर मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया.

Advertisement
bareilly man dies
बरेली में मजदूर पर पलट दी कीचड़ से भरी ट्रॉली (AI फोटोः India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
23 मई 2025 (Published: 10:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मौत कहीं भी आ सकती है. कभी भी आ सकती है लेकिन ऐसे भी आ सकती है, जैसे बरेली के इस शख्स को आई, ये किसी ने कभी नहीं सोचा होगा. यहां नगर निगम के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से एक मजदूर की जान चली गई. इंडिया टुडे से जुड़े कृष्ण गोपाल राज की रिपोर्ट के अनुसार, 45 साल के सुनील कुमार अपने घर के पास ही पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे. तभी कर्मचारी ट्रॉली में नाले का कीचड़ भरकर वहां पहुंचे. बिना देखे ही उन्होंने पूरी गंदगी सुनील के ऊपर गिरा दी. 

क्या है मामला

हुआ ये कि बरेली के बारादरी क्षेत्र के सतीपुर में नालों की सफाई चल रही है. नालों से कीचड़ निकालकर उन्हें शहर के बाहर फेंका जा रहा है. शुक्रवार 23 मई की बात है. सब्जी बेचने वाले 45 साल के सुनील कुमार काम से लौटे थे. थके-हारे वह अपने घर के बाहर सुस्ता रहे थे. तभी नगर निगम की एक गाड़ी नाले का कीचड़ भरे वहां पहुंची. कर्मचारियों ने आगे-पीछे, अगल-बगल देखना जरूरी नहीं समझा और पूरा कीचड़ वहीं उलट दिया, जहां सुनील सोए थे.

पूरी गंदगी सुनील के ऊपर गिरा दी गई, जिसके बाद दम घुटने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. 

इधर काफी देर से दिखाई न देने पर सुनील के पिता गिरवर अपने बेटे को खोजते हुए मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि कीचड़ के ढेर से सुनील का पैर दिखाई दे रहा है. स्थानीय लोगों की मदद से सुनील को उन्होंने कीचड़ से बाहर निकाला. उन्हें अस्पताल लेकर भागे लेकिन अब कोई फायदा नहीं था. सुनील की मौत हो चुकी थी. 

शिकायत की गई तो नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है. लापरवाह ठेकेदार पर भी कार्रवाई की जाएगी.

बारादरी थाने के प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि ठेकेदार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है.

वीडियो: इंदौर में लड़कियों का यौन शोषण करने के आरोप में कोच गिरफ्तार, मोबाइल से मिले कई अश्लील वीडियो

Advertisement