The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • bareilly man committed suicide allegedly after wife filed fake case against him

'तू आज जेल जाएगा...' बीवी ने इंस्टा पोस्ट कर केस दर्ज करवाया, आहत पति ने खुदकुशी कर ली

बरेली में 28 साल के एक युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आरोप है कि पत्नी से प्रताड़ित होकर उसने ये कदम उठाया है. परिवार ने कहा कि पत्नी ने उस पर झूठा केस दर्ज कराया. थाने में पुलिस ने उसकी पिटाई की. वह इससे आहत था. थाने से आकर उसने मां से कहा कि वह हमेशा के लिए सोने जा रहा है. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली.

Advertisement
Suicide
बरेली में युवक ने थाने में पिटाई से आहत होकर आत्महत्या कर ली (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
11 अप्रैल 2025 (Published: 08:59 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly Crime News ) के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मुंशी नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 28 साल के राज ने कथित तौर पर अपनी पत्नी सिमरन की प्रताड़ना और थाने में हुई बेइज्जती से परेशान होकर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. परिवार का आरोप है कि सिमरन का अपने दोस्त से अफेयर था और उसने अपने भाइयों की मदद से राज को थाने में पिटवाया. इसके बाद वह टूट गया और उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया.

दो दिन पहले शुरू हुई थी कहानी

इंडिया टुडे ग्रुप के रिपोर्टर कृष्ण गोपाल राज को परिवार ने बताया, दो दिन पहले राज अपनी पत्नी सिमरन को लेने के लिए उसके मायके शाहजहांपुर गया था. दोनों को देहरादून में एक शादी समारोह में जाना था. लेकिन सिमरन के घरवालों ने उसे भेजने से मना कर दिया. इतना ही नहीं, उसके भाइयों ने राज के साथ मारपीट कर उसे भगा दिया. अगले दिन सिमरन के परिवार ने बरेली के महिला थाने में राज और उसके परिवार के खिलाफ मारपीट का झूठा केस दर्ज करा दिया.

सहन न हुई बेज्जती

सोमवार को राज को पूछताछ के लिए महिला थाने बुलाया गया. बताया जा रहा है कि सिमरन का भाई पुलिस में है और उसी थाने में तैनात है. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर राज और उसके पिता की सबके सामने पिटाई कर दी. राज को धमकी दी गई कि उसे जल्दी जेल भेज दिया जाएगा. इस बेइज्जती से राज टेंशन में आ गया. परिवार का कहना है कि थाने में हुई मारपीट और अपमान ने उसे अंदर से तोड़ दिया।

"हमेशा के लिए सोने जा रहा हूं"

मंगलवार को थाने से लौटने के बाद राज ने अपनी मां से कहा, 'मैं हमेशा के लिए सोने जा रहा हूं, मुझे उठाना मत.' मां को लगा कि बेटा थक गया है और परेशान है. इसलिए सोने जा रहा है लेकिन कुछ देर बाद जब मां उसे जगाने के लिए कमरे में गई, तो देखा कि राज पंखे से लटका हुआ है. उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. यह देखते ही मां की चीख निकल गई. घर में कोहराम मच गया. आनन-फानन में उसे फंदे से उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना मिलते ही इज्जत नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्चरी भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पहली नजर में यह घरेलू विवाद का मामला लग रहा है. आगे की जांच की जा रही है.

एक साल पहले हुई थी शादी

परिवार ने बताया कि राज और सिमरन की शादी एक साल पहले बड़ी धूमधाम से हुई थी. शादी के बाद दोनों का एक बेटा भी हुआ. लेकिन राज के घरवालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही सिमरन का अपने दोस्त से अफेयर चल रहा था. वह दिनभर फोन पर बात करती रहती थी. राज ने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन सिमरन नहीं मानी. परिवार का आरोप है कि शादी से पहले भी सिमरन के कुछ वीडियो मिले थे, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ थी. फिर भी परिवार के दबाव में राज ने शादी कर ली. उसने सोचा कि शादी के बाद हालात सुधर जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

"10:30 तक जेल जाएगा"

परिवार का कहना है कि सिमरन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर राज को जेल भेजने की धमकी दी थी. पोस्ट में उसने लिखा था, "तू 10:30 तक जेल में जाएगा, बेस्ट ऑफ लक, अब तू जा जेल..." इसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज करा दी. सिमरन के भाइयों दीपक और सागर ने थाने में राज की पिटाई करवाई, जिसके बाद उसने यह कदम उठा लिया.

bareilly
मृतक की पत्नी ने सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट (सोर्सः इंडिया टुडे)
परिवार की मांग- "हमें इंसाफ चाहिए"

मृतक की बहन ने बताया, 'मेरे भाई को सिमरन की वजह से यह दिन देखना पड़ा. शादी से पहले भी उसके दोस्तों के साथ वीडियो मिले थे, लेकिन घरवालों ने शादी करा दी. शादी के बाद भी वह फोन पर दिन भर बात करती थी. मेरे भाई ने कई बार शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ. थाने में मारपीट और बेइज्जती से वह टूट गया था. हम चाहते हैं कि सिमरन को सजा मिले और मेरे भाई को इंसाफ मिले।

इज्जत नगर थाने के एक अधिकारी ने बताया, 'हमें सूचना मिली कि 28 साल के एक युवक ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है. स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्चरी भेज दिया है. पहली नजर में घरेलू विवाद का मामला लग रहा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.'

वीडियो: पुलिसकर्मी से लूट के बाद बोनट पर घसीटने का वीडियो वायरल, ये जानकारी सामने आई

Advertisement