UP के BJP नेता को मारने आए 4 लोग, दीपक जलाने की टाइमिंग ने बचा ली जान, सभी पकड़े गए
Bahraich Police का कहना है कि आरोपियों ने भाजपा नेता Vijay Singh को मारने की पूरी योजना बना रखी थी, उन्होंने इलाके की रेकी की थी और ये भी तय कर लिया था कि किस जगह पर विजय सिंह को घेरकर मारना है.

उत्तर प्रदेश के बहराइच में पुलिस ने एनकाउंटर (Bahraich Encounter) के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि ये सुपारी किलर हैं. ये लोग BJP नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह की हत्या करने वाले थे. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने भाजपा नेता को मारने की पूरी योजना बना रखी थी, उन्होंने इलाके की रेकी की थी और ये भी तय कर लिया था कि किस जगह पर विजय सिंह को घेरकर मारना है.
यूपी पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. पुलिस एनकाउंटर के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी. STF को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश विजय सिंह के मर्डर की प्लानिंग बना रहे हैं. स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस की टीम इलाके पर नजर बनाए हुए थी. 30 अगस्त की रात करीब 9 बजे पुलिस ने चार संदिग्धों को देखा.
पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की, तो वो भागने लगे. इसी दौरान एक आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. एक आरोपी के पैर में गोली लगी. इसके बाद बाकी के तीन आरोपियों को भी पकड़ लिया गया.
विजय सिंह का रिश्तेदार भी गिरफ्तारअपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि परशुराम मौर्य, साकेत रावत, प्रदीप यादव और आलोक सिंह को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी परशुराम के पैर में गोली लगी है. उसको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया है कि जैसे ही आरोपी को गोली लगी, वो चिल्लाया, ‘मैं हूं परशुराम.’
आरोपी आलोक सिंह, विजय सिंह के दिवंगत बड़े भाई तरुण कुमार सिंह का इकलौता दामाद है. आलोक बाराबंकी जिले के गांव हाजीपुर थाना घूंघटेर का निवासी है. पुलिस ने कहा है कि आलोक ने ही अन्य तीनों को 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी.
पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास भी रहे हैं. सभी पहले से आजीवन कारावास की सजा के तहत लंबे समय तक जेल काट चुके हैं. एनकाउंटर के बाद पुलिस ने 32 बोर रिवॉल्वर, दो पिस्टल, मैगजीन, कारतूस और एक बाइक बरामद की है.
BJP नेता ने जताई हैरानी, कहा- मुझे कुछ पता ही नहींपुलिस ने इस पुलिस एनकाउंटर को BJP नेता की हत्या की साजिश से जोड़ा है. लेकिन विजय सिंह ने इंडिया टुडे ग्रुप को बताया है कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं थी. न ही उन्होंने कभी पुलिस को अपनी जान के खतरे की आशंका की बात कही थी. इस घटना के बाद वो खुद भी हैरान हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें ये समझ नहीं आ रहा कि उनके बड़े भाई के इकलौते दामाद आलोक सिंह को उनसे क्या परेशानी है.
आरोपी विजय सिंह की हत्या क्यों करना चाहते थे? पुलिस अभी इसका पता लगा रही है.
ये भी पढ़ें: बर्थडे पार्टी के गिफ्ट और खर्च पर हुआ विवाद, शख्स ने पत्नी और सास दोनों की कैंची से जान ले ली
दीपक जलाने की टाइमिंग बदली, तो जान बच गई!इंडिया टुडे से जुड़े राम बरन चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक, विजय सिंह हर रोज कड़सठ बिटोरा के पास अपने फार्म हाउस में जाते हैं. वहां एक मंदिर बना हुआ है. BJP नेता उसमें दीपक जलाया करते हैं. 30 अगस्त को संयोगवश वो वहां जल्दी पहुंच गए और दीपक जलाकर जल्दी ही वापस भी आ गए. यही कारण है कि रेकी करने के बाद भी आरोपियों को सफलता नहीं मिली.
वीडियो: पटना एम्स की कर्मचारी के बच्चे कमरे में जिंदा जले, हत्या या हादसा?