The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Rohini Double Murder Case Man Kills Wife and Mother in Law Over Birthday Gift

बर्थडे पार्टी के गिफ्ट और खर्च पर हुआ विवाद, शख्स ने पत्नी और सास दोनों की कैंची से जान ले ली

Rohini Double Murder: प्रिया की मां ने अपने बेटे को बताया था कि बर्थडे पार्टी में विवाद हो गया है, इसलिए वो वापस नहीं आ पाएंगी. अगले दिन भी जब उनसे संपर्क नहीं हो पाया तो उनका बेटा प्रिया के घर पहुंचा. वहां जाकर पता चला कि प्रिया और उनकी मां की हत्या कर दी गई है.

Advertisement
delhi rohini murder
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (सांकेतिक तस्वीर: एजेंसी/इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
31 अगस्त 2025 (Updated: 31 अगस्त 2025, 12:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के रोहिणी में एक व्यक्ति को डबल मर्डर (Rohini Double Murder) के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि उसने अपनी पत्नी और सास पर कैंची से हमला किया और उनकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी के बेटे के जन्मदिन पर कुछ गिफ्ट्स को लेकर विवाद शुरू हुआ था.

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की पहचान योगेश सहगल के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया है कि 30 अगस्त की दोपहर को करीब 3:50 बजे केएनके मार्ग थाने को एक पीसीआर कॉल आई . बताया गया कि रोहिणी सेक्टर 17 स्थित एक फ्लैट में एक महिला और उसकी मां की हत्या कर दी गई है.

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने तीसरी मंजिल के एक कमरे में दो महिलाओं के खून से लथपथ शव देखे. मृतकों की पहचान कुसुम सिन्हा (63 साल) और उनकी बेटी प्रिया सहगल (34 साल) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि उन्होंने खून से सने कपड़े और एक कैंची बरामद की है, जिसका इस्तेमाल हत्या में किया गया.

मृतका प्रिया के भाई मेघ सिन्हा ने आरोप लगाया कि इन हत्याओं के पीछे उनके बहनोई योगेश का हाथ है. उन्होंने कहा,

हम ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए. हमने देखा कि हमारी मां को किसी चीज से मारा गया था. ये घटना दोपहर साढ़े तीन से चार बजे के बीच हुई. हमारे बहनोई ने ये किया. बच्चे उनके साथ हैं…

प्रिया के दूसरे भाई हिमालय ने बताया कि उनकी मां प्रिया के घर जन्मदिन पार्टी में शामिल होने गई थीं. उन्होंने कहा कि उनकी मां ने एक दिन पहले उनसे कहा था कि जन्मदिन की पार्टी में विवाद हो गया है, इसलिए वो वापस नहीं आ पाएंगी. लेकिन जब अगले दिन उनसे संपर्क नहीं हुआ, तो वो अपनी बहन प्रिया के घर पहुंच गए. वहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि कमरे का दरवाजा बंद था और उसके नीचे से खून बह रहा था. इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को और पुलिस को इसकी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: पालतू कुत्ते ने भौंकना शुरू किया, विवाद इतना बढ़ा कि मालिक की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी

उन्होंने आरोप लगाया कि योगेश सालों से प्रिया का उत्पीड़न कर रहा था. उन्होंने कहा,

पुलिस में कई शिकायतें दर्ज कराई गईं. कभी-कभी मेरी बहन हमारे घर पर ही रहती थी. लेकिन बाद में उसने परिवार की खातिर समझौता कर लिया.

पुलिस ने बताया कि प्रिया के दोनों बच्चे सुरक्षित हैं, लेकिन फिलहाल सदमे में हैं.

वीडियो: दलित-विकलांग युवती से 'गैंगरेप' हुआ, कुछ दिनों बाद पीड़िता ने आत्महत्या कर ली

Advertisement