The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Ayodhya Elderly Woman thrown on the roadside captured on CCTV Uttar Pradesh

अयोध्या में ई-रिक्शा से आए, सड़क किनारे बुजुर्ग महिला को फेंक गए, कुछ घंटे बाद मौत

Uttar Pradesh: बुजुर्ग महिला रात भर सड़क किनारे पड़ी रही. सुबह जब स्थानीय लोगों ने लावारिस महिला को देखा तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई. घटना का CCTV वीडियो में सामने आया है.

Advertisement
Ayodhya Elderly Woman thrown on the roadside captured on CCTV Uttar Pradesh
पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई (फोटो: X)
pic
मयंक शुक्ला
font-size
Small
Medium
Large
25 जुलाई 2025 (Published: 02:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में परिजनों ने बुजुर्ग महिला को सड़क किनारे फेंक दिया और फरार हो गए. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई. स्थानीय लोगों ने जब लावारिस महिला को देखा तो पुलिस को सूचना दी. बुजुर्ग महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

वीडियो में क्या दिखा?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 23 जुलाई की रात अयोध्या के किशुन दासपुर के पास घटित हुई. CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि रात के वक्त एक ई-रिक्शा सड़क किनारे रुकता है. ई-रिक्शे में सवार एक शख्स और महिला, बुजुर्ग महिला को ई-रिक्शे से उठाकर लाते हैं और सड़क किनारे लिटा देते हैं. मास्क लगाए एक तीसरी महिला दूर खड़े होकर तमाशा देखती है. फिर तीनों ई-रिक्शे में सवार होकर फरार हो जाते हैं.  

बुजुर्ग महिला रात भर सड़क किनारे पड़ी रही. सुबह स्थानीय लोगों ने जब लावारिस महिला को देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को तत्काल दर्शन नगर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि महिला के गले में घाव था और उनकी हालत बेहद गंभीर थी. बुजुर्ग महिला अपनी पहचान तक बता पाने की स्थिति में नहीं थी.

ये भी पढ़ें: 3 साल की उम्र में सड़क किनारे पड़ी लड़की को लिया था गोद, बड़ी होकर उसी ने हत्या कर दी!

आरोपियों की तलाश जारी

इस घटना से इलाके में आक्रोश फैल गया है. पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है. SP चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया,

24 जुलाई की सुबह पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां शाम 6 बजे के करीब उसकी मौत हो गया. घटनास्थल से CCTV फुटेज मिले हैं. जिनके आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है. बहुत जल्द उन्हें पकड़ लिया जाएगा. इस अमानवीय कृत्य के लिए आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मृतका की पहचान करने में जुटी है. साथ ही स्थानीय लोगों की मदद से आरोपियों की पहचान भी की जा रही है.

वीडियो: मां ने दिया बच्चों को जहर, पुलिस ने बताई ये वजह

Advertisement