3 साल की उम्र में सड़क किनारे पड़ी लड़की को लिया था गोद, बड़ी होकर उसी ने हत्या कर दी!
Odisha News: लड़की ने अपने रिश्तेदारों को बताया कि उसकी दत्तक मां की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. उसकी बात पर सबने भरोसा भी कर लिया. क्योंकि महिला को दिल की बीमारी थी. लेकिन फिर मिला एक सीक्रेट मोबाइल...

ओडिशा की एक नाबालिग लड़की को अपनी दत्तक मां की हत्या (Odisha Teen Kills Mother) के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मृतका ने आरोपी लड़की को तब गोद लिया था जब वो तीन साल की थी. उसे सड़क किनारे लावारिस हालत में पाया गया था. लड़की पर आरोप लगे हैं कि उसने अपने दो पुरूष दोस्तों के साथ मिलकर महिला की हत्या कर दी.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतका की पहचान 54 वर्षीय ‘राजलक्ष्मी कर’ के रूप में हुई है. लड़की के दोस्तों की पहचान गणेश रथ (21 साल) और दिनेश साहू (20 साल) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, घटना के बाद आरोपियों ने महिला के घर से 70 ग्राम सोना और 60 हजार रुपये भी चुरा लिए.
नींद की गोलियां खिलाईं और गला घोंट दियालड़की की पढ़ाई-लिखाई ठीक से हो सके इसलिए महिला गजपति जिले में किराए के मकान में रह रही थीं. गजपति के पुलिस अधीक्षक जतिंद्र कुमार पांडा ने बताया कि 29 अप्रैल की शाम को नाबालिग लड़की ने राजलक्ष्मी को नींद की गोलियां दीं. आरोप के अनुसार, इसके बाद उसने अपने दोनों दोस्तों के साथ मिलकर तकिए से महिला का गला घोंट दिया.
पांडा ने कहा कि गला घोंटने के बाद तीनों आरोपी महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार, लड़की ने अपने रिश्तेदारों को बताया कि उसकी मां की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. उन्होंने लड़की की बातों पर भरोसा भी कर लिया क्योंकि महिला को दिल की बीमारी थी. 30 अप्रैल को पुरी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
चैट से हुआ खुलासा14 मई को मृतका के भाई सिबा प्रसाद मिश्रा ने पुलिस से संपर्क किया. क्योंकि उन्हें आरोपी लड़की के एक सीक्रेट मोबाइल फोन का पता चला था. इसके बाद सिबा ने उस मोबाइल में खोजबीन की. उन्होंने पुलिस को बताया कि उसे वो चैट मिला जिसमें लड़की ने अपनी मां को मारने की प्लानिंग बनाई थी.
शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया. लड़की और उसके दोनों दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. नाबालिग लड़की को सुधार गृह भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: पति से तलाक मांगने के दो महीने बाद महिला ने की 10 साल के बेटे की हत्या, शव सूटकेस में डालकर फेंका
लड़की ने ऐसा किया क्यों?कथित तौर पर महिला ने गणेश और दिनेश से नाबालिग लड़की की दोस्ती पर आपत्ति जताई थी. इसी बात पर लड़की नाराज थी. पुलिस अधीक्षक पांडा ने कहा कि दोनों पुरूष आरोपियों ने लड़की को अपराध करने के लिए उकसाया.
वीडियो: पति की लोकेशन प्रेमी को भेज करवा दी हत्या