The Lallantop
Advertisement

तलाक की खबर सुनते ही शख्स 40 लीटर दूध से नहाया, जोर-जोर से बोला- 'अब मैं आजाद हो गया...'

Assam Man Bathes In Milk After Divorce: बताया जा रहा है कि माणिक अली के अपनी पत्नी के साथ संबंध ठीक नहीं चल रहे थे. ऐसे में जब तलाक हुआ, तो वो जश्न मनाने के लिए नहाने लगे. इसका वीडियो भी आया है.

Advertisement
Assam Man Bathes In Milk After Divorce
तलाक के बाद दूध से जश्न मनाता शख्स. (फ़ोटो- सोशल मीडिया)
pic
हरीश
14 जुलाई 2025 (Published: 12:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

असम के माणिक अली का दूध से नहाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. बताया जा रहा है कि माणिक ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि वो अपने तलाक का जश्न मना रहे थे (Man Bathes In Milk After Divorce). वीडियो में वो असमिया भाषा में कहते हैं- ‘आज से मैं आज़ाद हूं. हम अदालत में कानूनी रूप से अलग हो गए.’

माणिक अली असम के नलबाड़ी ज़िले के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि उनके अपनी पत्नी के साथ संबंध ठीक नहीं चल रहे थे. NDTV की ख़बर के मुताबिक़, स्थानीय लोगों ने बताया उनकी पत्नी पहले भी दो बार घर से जा चुकी थी. जिसके बाद दंपति ने आपसी सहमति के साथ कानूनी रूप से अपनी शादी तोड़ने का फैसला लिया.

ये बात माणिक वायरल हो रहे वीडियो में भी कहते दिख रहे हैं. बताया गया कि माणिक ने चार बाल्टी में 40 लीटर दूध लिया और उससे नहाने लगे. इस अनोखे जश्न को देखने के लिए स्थानीय लोग भी जमा हुए थे. इसी दौरान उनके एक पड़ोसी ने घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो में दिख रहा है कि माणिक अली एक के बाद एक, बाल्टी के दूध से नहाते हैं और अपने तलाक का जश्न मनाते हैं. इस दौरान माणिक वीडियो में कहते हैं,

वो अपने प्रेमी के साथ भागती रही. मैं अपने परिवार की शांति के लिए चुप रहा... मेरे वकील ने मुझे कल बताया कि तलाक फाइनल हो गया है. इसलिए, आज मैं अपनी आजादी का जश्न मनाने के लिए दूध से नहा रहा हूं...

ये भी पढ़ें- 'वो दूध में थूक मिलाता, हम उसे पूजा में इस्तेमाल करते', लखनऊ के दूध वाले पर आरोप

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक़, माणिक अली ने बताया,

मैंने उसे अपने साथ रखने की कोशिश की थी. लेकिन वो नहीं बदली… वो भागती रही... और मैं इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकता था.

माणिक अली ने ये भी बताया कि उनकी पांच साल की बेटी अपनी मां (माणिक की पूर्व पत्नी) के साथ ही रहेगी. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक़, दोनों के बीच एक साल तक प्रेम प्रसंग चला. फिर साल 2018 में उनकी शादी हुई थी. शादी के दो साल बाद यानी 2020 में उनकी बेटी का जन्म हुआ था.

वीडियो: पति से तलाक लिया, अब OnlyFans मॉडल बनेगी ये चर्चित टेनिस सनसनी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement