The Lallantop
Advertisement

'वो दूध में थूक मिलाता, हम उसे पूजा में इस्तेमाल करते', लखनऊ के दूध वाले का वीडियो वायरल

लव शुक्ला ने दावा किया कि वो भगवान शिव को चढ़ाने के लिए नियमित रूप से इस दूध का इस्तेमाल करते थे. उनका ये भी आरोप है कि दूध वाले ने उनसे अपनी धार्मिक पहचान छिपाई थी.

Advertisement
Lucknow milkman caught on CCTV spitting into milk
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. (फ़ोटो- सोशल मीडिया)
pic
हरीश
6 जुलाई 2025 (Published: 03:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दूध बेचने वाले मोहम्मद शरीफ़ को गिरफ़्तार कर लिया गया है. आरोप है कि मोहम्मद शरीफ़ अपने ग्राहकों को दूध देने से पहले उसमें थूक देता था. आरोप ये भी है कि मोहम्मद शरीफ़ अपनी पहचान छिपाने के लिए अपना नाम पप्पू बताता था. थूकने की घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है.

इंडिया टुडे से जुड़े आशीष श्रीवास्तव के इनपुट के मुताबिक़, मोहम्मद शरीफ़ उर्फ़ पप्पू के ग्राहकों में से एक गोमती नगर इलाक़े के रहने वाले लव शुक्ला भी हैं. शनिवार, 5 जुलाई की सुबह उन्होंने इलाक़े में लगी CCTV की फुटेज देखी. उनके मुताबिक इसमें मोहम्मद शरीफ़ दूध में थूकते हुए दिखाई दे रहा है.

लव शुक्ला ने दावा किया कि वो भगवान शिव को चढ़ाने के लिए नियमित रूप से दूध का इस्तेमाल करते थे. लव शुक्ला ने कहा कि उसकी (मोहम्मद शरीफ़) हरकत से उनकी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंची है. उन्होंने सख़्त कार्रवाई की मांग की है. लव शुक्ला के परिवार ने गोमती नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता भी पुलिस थाने में पहुंच गए. आरोपी के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने नारेबाजी भी की. संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिष्य चतुर्वेदी ने कहा,

थूक जिहाद बड़े पैमाने पर फैल रहा है. ऐसी हरकतों में शामिल लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज करना चाहिए. ये घटना गंभीर है. क्योंकि कांवड़ यात्रा के दौरान घटी है. जो कि ऐसा समय है, जब भगवान शिव की पूजा के लिए दूध का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है.

ये भी पढ़ें- 'थूक कर' रोटियां बनाने का एक और वीडियो वायरल

लखनऊ पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर एक पोस्ट कर मामले पर कार्रवाई की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 40 साल के मोहम्मद शरीफ़ उर्फ़ पप्पू को गिरफ़्तार कर लिया गया है. वो चिनहट थाने के निजामपुर मल्हौर का रहने वाला है.

मोहम्मद शरीफ़ के ख़िलाफ़ BNS की धारा 274 (खाने या पीने की चीज़ों में मिलावट, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक़, मामले की जांच की जा रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: आसान भाषा में: फास्ट बॉलर्स गेंद पर थूक क्यों लगाते रहते हैं? जानिए लार के पीछे का विज्ञान

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement