The Lallantop
Advertisement

छोटी-छोटी बच्चियों का यौन उत्पीड़न करता था, भीड़ ने थाने से बाहर खींचा, पीट-पीटकर मार दिया

अरुणाचल प्रदेश का मामला है. आरोपी युवक रोइंग इलाके में मजदूरी करता था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाने में रखा था. लेकिन जैसे ही इलाके में बात फैली, लोगों ने पुलिस स्टेशन पर धावा बोल दिया.

Advertisement
Arunachal Mob Lynch
अर्धसैनिक बल के जवानों को स्थिति संभालने के लिए बुलाया गया. (सांकेतिक तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
12 जुलाई 2025 (Updated: 12 जुलाई 2025, 01:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अरुणाचल प्रदेश में चार लड़कियों के यौन उत्पीड़न के आरोपी को गिरफ्तार किया गया. भीड़ ने थाने का घेराव कर उसे बाहर निकाला और पीट-पीटकर उसकी हत्या (Arunachal Pradesh Mob Lynching) कर दी. जिन लड़कियों के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है, उनमें कई टीनएजर हैं. कुछ की उम्र तो छह से आठ साल ही है.

मामला दिबांग घाटी के रोइंग कस्बे का है. आरोपी असम का रहने वाला था जो माउंट कार्मेल स्कूल के पास एक मकान के निर्माण में मजदूरी का काम कर रहा था. आरोप है कि वो कुछ दिनों से स्कूल के छात्रावास में रहने वाली लड़कियों का यौन उत्पीड़न कर रहा था. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित लड़कियों की उम्र छह से आठ साल है. कई अभिभावकों का कहना है कि उनकी बेटियों की सेहत खराब हो रही थी. पूछताछ करने पर उन्हें आरोपी के बारे में पता चला.

घसीटकर थाने से बाहर निकाला

इसके बाद अभिभावकों ने पुुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली और 11 जुलाई को उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे रोइंग पुलिस स्टेशन में रखा गया था. 12 जुलाई तक इलाके में बात फैल गई. 

इसके बाद इलाके के लोगों की भीड़ ने थाने पर धावा बोल दिया. उन्होंने पुलिस स्टेशन का घेराव किया. फिर आरोपी को जबरन थाने से घसीटते हुए बाहर निकाला और उसकी पिटाई की. भीड़ ने उसे इतना मारा कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि आरोपी अल्पसंख्यक समुदाय से था.

ये भी पढ़ें: यूपी के बहराइच में 5-7 साल की 4 बच्चियों से रेप, आरोपी के फोन में पीड़ितों के वीडियो मिले

पुलिस कहां थी?

रिपोर्ट है कि जब आरोपी को पीटा जा रहा था, तब थाने में पुलिसकर्मी मौजूद थे. लेकिन भीड़ में लोगों की संख्या, पुलिस की संख्या से बहुत ज्यादा थी. इसलिए वो कुछ नहीं कर सके. NDTV ने सूत्रों के हवाले से बताया कि थाने पर हमले के बाद, अतिरिक्त पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को स्थिति संभालने के लिए बुलाया गया. लेकिन जब तक वो पहुंचते आरोपी की मौत हो चुकी थी. 

वीडियो: फर्रुखाबाद में पुल‍िसवाले ने चलती कार में क‍िया नाबालि‍ग दल‍ित छात्रा का रेप

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement