The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • akash deep buy new fortuner from lucknow get notice transport department

आकाश दीप को भारी पड़ा बिना रजिस्ट्रेशन के फॉर्च्यूनर चलाना, गाड़ी जब्त करने की वॉर्निंग मिली

Akash Deep Singh को मोटरयान एक्ट, 1988 की धारा 39, 41(6) और 207 के तहत नोटिस भेजा गया है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि रजिस्ट्रेशन, हाई सिक्योरिटी नंबर और थर्ड रजिस्ट्रेशन मार्क लगवाने और लीगल इंश्योरेंस पूरा होने तक सड़क पर वाहन न चलाएं.

Advertisement
akash deep singh lucknow transport department
आकाश दीप ने इंस्टा पोस्ट के जरिए कार खरीदने की जानकारी फैंस को दी थी. (इंस्टाग्राम)
pic
आनंद कुमार
12 अगस्त 2025 (Updated: 12 अगस्त 2025, 09:49 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप सिंह (Akash Deep Singh) ने इंग्लैंड दौरे पर अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी थीं. इंग्लैंड से वापसी के बाद रक्षाबंधन के दिन आकाशदीप ने लखनऊ के एक डीलर से ब्लैक कलर की टॉप मॉडल फॉर्च्यूनर (Fortuner) खरीदी, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी छाई रही. लेकिन अब इस कार को लेकर भारतीय पेसर मुसीबत में पड़ गए हैं. उत्तर प्रदेश के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने उनको नोटिस थमा दिया है. साथ ही गाड़ी के डीलर को भी नोटिस भेजा गया है.

उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने केंद्रीय मोटरयान नियमावली 1989 के नियम 44 के तहत आकाश दीप और लखनऊ स्थित सनी मोटर्स डीलरशिप मेसर्स के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है.  दरअसल आकाश दीप ने इस कार के लिए UP32QW0041 का फैंसी नंबर लिया है. आरोप है कि डीलर ने बिना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी किए और बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) और थर्ड रजिस्ट्रेशन मार्क लगाए ही गाड़ी डिलीवर कर दी.

ARTO लखनऊ की जांच और वाहन पोर्टल रिकॉर्ड के मुताबिक, गाड़ी की बिक्री 7 अगस्त को हुई, लेकिन इंश्योरेंस 8 जुलाई को गिया गया. वहीं अब तक रोड टैक्स का भुगतान नहीं किया गया है. और साथ में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी अधूरी है.

आकाश दीप का कटा चालान 

आकाश दीप सिंह को मोटरयान एक्ट, 1988 की धारा 39, 41(6) और 207 के तहत नोटिस भेजा गया है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि रजिस्ट्रेशन, हाई सिक्योरिटी नंबर और थर्ड रजिस्ट्रेशन मार्क लगवाने और लीगल इंश्योरेंस पूरा होने तक सड़क पर वाहन न चलाएं. इस आदेश के उल्लंघन की स्थिति में गाड़ी जब्त करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले 9 अगस्त को बिना रजिस्ट्रेशन के गाड़ी चलाने के चलते आकाशदीप का चालान भी कटा था.

ये भी पढ़ें - आकाश दीप की जिस पारी ने सबको चौंका दिया, उसके पीछे की पूरी कहानी पता चल गई है!

बताया था ड्रीम डिलीवर हुआ 

आकाश दीप ने फॉर्च्यूनर कार खरीदने के बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 

ड्रीम डिलीवर हो गया है. चाबी हाथ में आ गई है, उन लोगों के साथ जो सबसे ज्यादा मायने रखते हैं. 

आकाश दीप सिंह ने हाल ही में खेले गए भारत-इंग्लैंड सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने दूसरे टेस्ट में 10 विकेट झटक कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. साथ ही पांचवें टेस्ट में उन्होंने बल्ले से भी टीम के लिए बेहद जरूरी योगदान किया था.

वीडियो: आकाशदीप ने फिप्टी मार फिर रखा डकेट के कंधे पर हाथ, कॉमेंटेटर बोले- अब और नहीं...'

Advertisement