The Lallantop
Advertisement

दिल्ली से कोलकाता जा रही एयर इंडिया फ्लाइट टेकऑफ से ऐन पहले रोकी गई

एयर इंडिया की ओर से बताया गया कि फ्लाइट नंबर AI2403 दिल्ली से कोलकाता जा रही थी. तभी टेक-ऑफ के समय उसमें तकनीकी खराबी आ गई. इसके बाद फ्लाइट को उड़ान भरने से रोक दिया गया.

Advertisement
air india flights ai2403 and ai2744 face technical glitch and runway excursion
एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2403 को टेक-ऑफ से ठीक पहले रोक दिया गया है. (सांकेतिक तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
21 जुलाई 2025 (Published: 10:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली से कोलकाता जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2403 को टेक-ऑफ से ठीक पहले रोक दिया गया है. बताया जा रहा है, फ्लाइट रनवे पर थी. टेक-ऑफ रोल के दौरान फ्लाइट में पायलटों को तकनीकी खराबी के संकेत मिले. इसके बाद फ्लाइट में मौजूद पायलटों ने मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत आगे की यात्रा करने से रोक दिया.

न्यूज़ एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना सोमवार, 21 जुलाई की है. एयर इंडिया की ओर से बताया गया कि फ्लाइट नंबर AI2403 दिल्ली से कोलकाता जा रही थी. तभी टेक-ऑफ के समय उसमें तकनीकी खराबी आ गई. इसके चलते फ्लाइट को उड़ान भरने से रोक दिया गया. सभी यात्रियों को फ्लाइट से सुरक्षित उतार लिया गया है. एयर इंडिया का ग्राउंड स्टाफ यात्रियों को हर संभव सहायता देने में जुटा है.

बताया जा रहा है कि फ्लाइट में 150 पैसेंजर मौजूद थे. इस दौरान टेक-ऑफ के समय फ्लाइट 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल चुकी थी, तभी पायलट को ब्रेक लगाना पड़ा. हालांकि कंपनी के बयान में इसका जिक्र नहीं है.

ये भी पढ़ें- पति को तलाक के बाद चुनाव में हराया था, अब पूर्व ब्रिटिश MP का दावा- ‘सोते वक्त मेरा रेप करता था’

वहीं एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, "इस अचानक आई परेशानी से यात्रियों को जो भी असुविधा हुई, उसके लिए हमें खेद है. एयर इंडिया के लिए अपने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सबसे ज़रूरी है."

इससे पहले 21 जुलाई को ही मुंबई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया. भारी बारिश के बीच कोच्चि से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2744 रनवे पर फिसल गई. टचडाउन के बाद वह 16–17 मीटर तक रनवे से बाहर चली गई. लेकिन पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए उसे टैक्सीवे पर संभाल लिया. फ्लाइट को सुरक्षित गेट तक ले जाया गया. एयर इंडिया ने आगे बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया.

वीडियो: 'फ्यूल स्विच एकदम ठीक', एयर इंडिया क्रैश की जांच में क्या पता चला?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement