The Lallantop
Advertisement

पति को तलाक के बाद चुनाव में हराया था, अब पूर्व ब्रिटिश MP का दावा- 'सोते वक्त मेरा रेप करता था'

केट स्टैफोर्डशायर के बर्टन से सांसद थीं. उन्होंने 2019 में अपने पूर्व पति एंड्रयू ग्रिफिथ्स को हराया. केट ने एंड्रूय पर मैरिटल रेप के आरोप लगाए हैं. उनकी कहनी पर ब्रिटिश टीवी चैनल ने एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है.

Advertisement
Former Tory MP Accused of Raping Wife
पूर्व महिला सांसद केट निवेटन और उनके एक्स हसबैंड पर और पूर्व सांसद एंड्रयू ग्रिफिथ्स. (क्रेडिट - UK Parliament)
pic
सौरभ शर्मा
21 जुलाई 2025 (Updated: 21 जुलाई 2025, 09:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ब्रिटेन की पूर्व महिला सांसद केट निवेटन ने अपने एक्स हसबैंड और पूर्व सांसद पर एंड्रयू ग्रिफिथ्स के हाथों झेले गए 10 साल के दुर्व्यवहार के बारे में कई खुलासे किए हैं. केट ने एंड्रयू पर मैरिटल रेप, डोमेस्टिक वॉइलेंस जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

मेट्रो में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 से 2024 तक केट स्टैफोर्डशायर के बर्टन से सांसद थीं. वे अपने पूर्व पति एंड्रयू को हराकर सांसद बनीं थीं. साल 2013 में दोनों की शादी हुई थी. केट ने बताया कि शुरुआत में एंड्रयू उसे आकर्षक और खुशमिजाज लगा. लेकिन बाद भी उन्हें एंड्रयू के खराब व्यवहार के कुछ संकेत मिले, लेकिन केट ने उन बातों को नजरअंदाज किया.

हाल में केट ने ब्रिटिश टेलीविजन चैनल ITV1 के दिखाए गई डॉक्यूमेंट्री “Breaking The Silence: Kate’s Story” में अपनी शादी के दौरान झेली गई प्रताड़नाओं पर बात की. केट ने बताया कि एंड्रयू बार-बार उनके साथ रेप करते थे. वो दिनभर रोती रहतीं थीं. मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, केट ने बताया,

“मैं सो रही थी, मैं जागी और मुझे पता चला कि वो मेरे साथ सेक्स कर रहा है. ” 

यही नहीं उन्होंने आगे कहा,

"एंड्रयू मुझे तब तक लात मारता जब तक कि मैं बिस्तर से न गिर जाऊं. मैं दूसरे कमरे जाकर खुद को बंद कर लेती या घर से बाहर चली जाती." 

केट ने बताया कि उन्हें अहसास हुआ कि उनकी दो हफ्ते की बच्ची भी वहां सुरक्षित नहीं. केट ने बताया,

"एक सुबह जब उनकी बच्ची भूख के कारण रोती रही थी तब एंड्रयू ने उस पर आक्रामक तरीके से चिल्लाते हुए चुप रहने (shut the f*** up) के लिए कहा".

केट ने बताया कि जब उन्होंने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी तो एंड्रयू ने कहा, 

“कोई भी तुम्हारी बातों पर भरोसा नहीं करेगा. मैं यहां का सांसद हूं. पुलिस के मेरे अच्छे संबंध हैं. वे सब मुझे बहुत पसंद करते हैं.”

एंड्रयू साल 2006 में वो ‘थेरेसा मे’ (जो बाद में ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री बनीं) के चीफ ऑफ स्टाफ में भी थे लेकिन साल 2018 में उसे सरकारी पद से हटा दिया गया. एंड्रयू ने तीन हफ्तों के भीतर, दो महिलाओं को दो हजार से अधिक अश्लील मैसेज भेजे थे. इस खुलासे के बाद उसे इस्तीफा देना पड़ा.

इसी साल दोनों का तलाक हुआ लेकिन बच्चे की कस्टडी के लिए उन्हें लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी. इस दौरान वो अपने पति एंड्रयू के खिलाफ चुनाव में खड़ी हुईं. और केट ने एंड्रयू को चुनाव में हराया.

साल 2021 में एक फैमली कोर्ट ने एंड्रयू को केट के साथ बार-बार रेप और मारपीट करने का दोषी पाया. केट ने बताया कि तलाक के बाद भी एंड्रयू ने उसे परेशान किया. केट ने आरोप लगाए कि एंड्रयू ने उन पर वापस आने और सार्वजनिक रूप से समर्थन करने का दबाव बनाया. केट ने डॉक्यूमेंट्री में कहा, 

“मैं सिर्फ 10 साल के दर्द से नहीं, बल्कि उसके बाद के 5 साल की कानूनी लड़ाई से भी टूट चुकी हूं.”

साल 2024 में हाई कोर्ट की एक सुनवाई में, एंड्रयू ने रेप के अलावा अपने सभी आरोपों को स्वीकार किया. इसके अलावा फरवरी 2024 में कोर्ट ने एंड्रयू पर उसकी बेटी से मिलने पर रोक लगा दी. इसी डॉक्यूमेंट्री में एंड्रयू ने कहा कि कोर्ट ने उनके साथ अन्याय किया है और वो अपनी बेटी से मिलने की लड़ाई जारी रखेंगे.

वीडियो: ओडिशा में नाबालिग लड़की को जिंदा जलाया, पुलिस को जांच में क्या मिला?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement