The Lallantop
Advertisement

'विदेशी मीडिया अपने हिसाब से...', एयर इंडिया हादसे पर संसद में सरकार का बयान

Aviation Minister On Air India Crash: उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने ये अपील ऐसे समय में की है, जब विदेशी मीडिया में दुर्घटना के कारणों के बारे में कई रपटें आईं. जिसमें प्लेन क्रैश को लेकर तरह-तरह की बातें की गईं.

Advertisement
Aviation Minister On Air India Crash
एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने संसद में एयर इंडिया प्लेन क्रैश पर बात की. (फोटो- Youtube/Sansad TV)
pic
हरीश
21 जुलाई 2025 (Updated: 21 जुलाई 2025, 03:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने 12 जून को हुए एयर इंडिया विमान हादसे की जांच पूरी होने तक संयम बनाए रखने की अपील की है. उनका कहना है कि कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. लेकिन हमें जांच प्रक्रिया का सम्मान करना चाहिए.

सोमवार, 20 जुलाई को राज्यसभा में बोलते हुए राम मोहन नायडू ने कहा,

एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) पारदर्शी तरीके से जांच कर रहा है. वो एक निश्चित, नियम-आधारित प्रक्रिया का पालन कर रहा है. लेकिन मैंने कई लेख देखे हैं. न सिर्फ भारतीय मीडिया के, बल्कि पश्चिमी मीडिया के भी... जो अपने दृष्टिकोण (Viewpoint) को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं.

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा में बोलते हुए उड्डयन मंत्री ने आगे कहा,

हम (यानी सरकार) जांच को फैक्ट्स के आधार पर देख रहे हैं. हम सच्चाई के साथ खड़े रहना चाहते हैं. और ये तभी सामने आएगा, जब जांच पूरी हो जाएगी.

Aviation Minister ने ऐसा क्यों कहा?

उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू की ने ये अपील ऐसे समय में की है, जब विदेशी मीडिया में दुर्घटना के कारणों के बारे में कई रपटें आईं. इन रपटों में कहा गया था कि विमान के दो फ्यूल कंट्रोल स्विच एक सेकंड के भीतर 'रन' से 'कटऑफ' स्थिति में चले गए थे. कई रपटों में प्रारंभिक जांच रिपोर्ट की कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डिंग वाली बात पर भी फोकस किया गया. जिसमें कथित तौर पर पायलटों ने स्विच की स्थिति बदलने के बारे में बात की है.

वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में रिकॉर्डिंग (जिसका ऑडियो कभी जारी नहीं किया गया) के हवाले से दावा किया. बताया कि फर्स्ट ऑफिसर, यानी क्लाइव कुंदर, कैप्टन सभरवाल से पूछ रहे थे कि उन्होंने स्विच क्यों हिलाए. WSJ के अनुसार, कैप्टन सभरवाल ने टॉगल हिलाने से इनकार किया.

ये भी पढ़ें- ALPA इंडिया ने पूरी जांच पर ही सवाल उठा दिए

हालांकि, बाद में AAIB ने अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की ‘सेलेक्टविट’, ‘अनवेरिफाइड’ और ‘गैर-जिम्मेदार’ रिपोर्टिंग की आलोचना की. AAIB ने ‘भारतीय एयरलाइंस की सुरक्षा के बारे में चिंता’ को बढ़ावा देने की आलोचना की थी.

इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) के अध्यक्ष जेनिफर होमेंडी का भी बयान आया. जिसमें उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की. साथ ही, कहा कि हालिया मीडिया रिपोर्ट्स अभी अधपकी हैं और उनमें जांच की कमी है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: एयर इंडिया प्लेन क्रैश की जांच रिपोर्ट पर सवाल क्यों उठे?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement