The Lallantop
Advertisement

एयर इंडिया क्रैश में मारी गई नर्स के लिए सीनियर अधिकारी ने की घटिया बात, सस्पेंड हो गए

केरल सरकार में राजस्व मंत्री के. राजन ने बताया कि जैसे ही सरकार को इस पोस्ट के बारे में पता चला. तुरंत कार्रवाई करते हुए अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया. उन्होंने आगे कहा कि फेसबुक पर की गई यह टिप्पणी घृणित और बेहद गलत थी.

Advertisement
ahmedabad plane crash kerala nurse insulted officer suspended
रंजीता गोपाकुमारन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक अधिकारी को भारी पड़ गया. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
13 जून 2025 (Published: 11:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाली केरल की नर्स रंजीता गोपाकुमारन के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक अधिकारी को भारी पड़ गया. केरल सरकार ने राजस्व विभाग के इस सीनियर ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया है. आरोप है कि अधिकारी ने रंजीता के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी. रंजीता यूके में नर्स थीं. अधिकारी ने उनसे जुड़ा पोस्ट डिलीट कर दिया था. लेकिन तब तक उसके स्क्रीनशॉट वायरल हो गए थे.

इंडिया टुडे से जुड़ीं शिबीमोल रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी का नाम ए. पवित्रन है. वह कासरगोड जिले के वेल्लारीकुंडु तालुक में डिप्टी तहसीलदार पद पर कार्यरत थे. आरोप है कि उन्होंने फेसबुक पर नर्स और दुर्घटनाग्रस्त विमान के पायलट के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. 

रिपोर्ट के मुताबिक ए. पवित्रन ने फेसबुक पर ‘पावी आनंदाश्रम’ नाम के अकाउंट से लिखा, “पायलट ने ऑटोरिक्शा चालक की तरह काम किया. उसने प्लेन को ऐसी जगह प्लेन क्रैश कराया जहां कई डॉक्टर रहते थे. वहीं केरल की एक महिला की भी मौत हो गई. उसे केरल में नौकरी मिली थी. लेकिन वह नौकरी से छुट्टी लेकर विदेश चली गई. इससे उस पोस्ट पर किसी दूसरे को मौका नहीं मिल पाया. मुझे कुछ भी महसूस नहीं होता. सभी के प्रति संवेदना.”

केरल सरकार में राजस्व मंत्री के. राजन ने पोस्ट वायरल होने के बाद ए. पवित्रन को सस्पेंड कर दिया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि जैसे ही सरकार को इस पोस्ट के बारे में पता चला. तुरंत कार्रवाई करते हुए अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया. उन्होंने आगे कहा कि फेसबुक पर की गई यह टिप्पणी घृणित और बेहद गलत थी.

रिपोर्ट के मुताबिक रंजीता गोपाकुमारन केरल के पथानामथिट्टा जिले की रहने वाली थीं. वह पिछले एक साल से ब्रिटेन में नर्स के रूप में काम कर रही थीं. कुछ दिन पहले छुट्टी पर नए घर के निर्माण की देखरेख करने के लिए घर आई थीं. रंजीता के परिवार में उनके पति विनेश और दो छोटे बच्चे हैं. उनके गांव के रहने वाले जॉनसन थॉमस ने बताया कि वह यूके में नौकरी का कॉन्ट्रैक्ट पूरा करने के बाद केरल लौटने की तैयारी में थीं.

वीडियो: प्लेन क्रैश में बचने वाले इकलौत शख्स ने हादसे के बारे में क्या खुलासा किया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement