The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Ahmedabad Plan Crash Victim Air India Crew Member Aparna Mahadik Daughter Emotional Story

'मां बोली थीं वापस आऊंगी', प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाली अपर्णा की बेटी उन्हें अभी भी कर रही कॉल

अपर्णा महादिक Air India की फ्लाइट AI171 में क्रू मेंबर थीं. उनकी सबसे छोटी बेटी उनके मोबाइल नंबर पर लगातार फोन लगा रही है. उसे इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि उसकी मां अब नहीं रहीं.

Advertisement
Air India Crash Victim Crew Members
क्रैश हुए प्लेन की क्रू मेंबर थीं अपर्णा महादिक और मैथिली पाटिल. (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)
pic
रवि सुमन
15 जून 2025 (Updated: 15 जून 2025, 02:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे (Ahmedabad Plane Crash) ने न जाने कितने ही लोगों को जीवन भर की पीड़ा दी है. प्लेन में सवार 242 में 241 लोग मारे गए. उनके परिजनों में हजारों लोग शामिल हैं जिनके हिस्से जीवन भर का ट्रॉमा बचा है. ऐसी ही एक बच्ची है, महाराष्ट्र की. जिसको इस हादसे की कोई खबर नहीं है. वो बस यही दोहरा रही है, 'मां बोलकर गई थीं कि वो वापस आएंगी.'

बच्ची की मां का नाम अपर्णा महादिक है. वो एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 में क्रू मेंबर थीं. जब इस विमान ने लंदन के लिए टेक ऑफ किया, तब अपर्णा प्लेन के भीतर अपनी ड्यूटी पर थीं. इस हादसे में उनकी मौत हो गई. मुंबई के गोरेगांव की रहने वालीं अपर्णा NCP (अजित पवार) के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे की रिश्तेदार हैं. 

मां के नंबर पर बार-बार कॉल कर रही है बच्ची

अपर्णा का पूरा परिवार सदमे में है और इस दुर्घटना पर भरोसा नहीं कर पा रहा. उनकी सबसे छोटी बेटी इस हादसे की गंभीरता से अनजान है और बार-बार अपनी मां के वापस आने की उम्मीद कर रही है. वो बार-बार अपनी मां के मोबाइल पर इस उम्मीद में फोन कर रही कि वो कॉल उठाकर जवाब देंगी. 

बच्ची के पिता अमोल महादिक भी पायलट हैं. फिलहाल वो बच्ची के साथ नहीं हैं. क्योंकि DNA सैंपलिंग और शव वापस लाने के लिए उन्हें अहमदाबाद जाना पड़ा है.

मृतका अपर्णा की रिश्तेदार और महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने कहा है कि परिवार ने DNA रिपोर्ट की पुष्टि होने तक बच्ची को ये खबर नहीं बताने का निर्णय लिया है. 

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश की वजह लैंडिंग गियर? पायलट की गलती बताने वालों पर एक्सपर्ट क्या बोले?

फोन कर कहा था, ‘जल्दी आऊंगी’

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों में AI171 की केबिन सुपरवाइजर श्रद्धा धवन का नाम भी शामिल है. नॉर्थ-ईस्ट मुंबई में रहने वाला उनका परिवार भी अविश्वास की स्थिति में है. श्रद्धा ने हादसे से कुछ ही देर पहले ही अपने परिवार को फोन किया था. उन्होंने कहा था कि वो जल्दी वापस आएंगी. ये उनका अंतिम कॉल था.

उनके पति भी एयर इंडिया में ही काम करते हैं. हादसे के तुरंत बाद वो दिल्ली से वापस लौट आए. उनका 15 साल का एक बेटा है, जो 10वीं कक्षा में पढ़ता है.

मृतका की चचेरी बहन सृष्टि ने बताया कि अमेरिका में रहने वाला श्रद्धा का भाई अहमदाबाद जा रहा है. ताकि शव वापस लाने के लिए औपचारिकताएं पूरी की जा सकें.

ये भी पढ़ें: किसी की पहली नौकरी, कोई रिटायर होने वाला था, क्रैश हुए प्लेन के क्रू मेंबर्स की कहानी रुला देगी!

पापा को फोन कर कहा, ‘लंदन जा रही हूं’

पनवेल के न्हावा गांव की रहने वालीं फ्लाइट अटेंडेंट मैथिली पाटिल, दो साल से एयर इंडिया में काम कर रही थीं. हादसे वाले दिन सुबह में ही उन्होंने अपने पिता को फोन किया था और कहा था कि वो लंदन जा रही हैं. इस कॉल के कुछ ही घंटों बाद उनके परिवार को खबर मिली की विमान हादसे में मैथिली की मौत हो गई है.

वीडियो: Ahmedabad Plane Crash में एयर होस्टेस Manisha Thapa की मौत, पटना में मातम

Advertisement