The Lallantop
Advertisement

'तुमने इंजन फ्यूल बंद क्यों किया?', एयर इंडिया प्लेन क्रैश से पहले कॉकपिट में जो हुआ, सब पता चला

Air India Plane Crash Report: अहमदाबाद में प्लेन हादसा दोनों इंजनों के बंद होने की वजह से हुआ था. इसके अलावा कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर के जरिए दोनों पायलटों की आखिरी बातचीत भी सामने आई है.

Advertisement
Air India Plane Crash Report aaib releases last conversation between the pilots
AAIB ने 12 जुलाई को रिपोर्ट सार्वजनिक की (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
12 जुलाई 2025 (Published: 08:44 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

12 जून को हुए अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर शुरुआती जांच रिपोर्ट जारी कर दी गई है (Air India Ahmedabad Plane crash probe). जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हादसा प्लेन के दोनों इंजनों के बंद होने की वजह से हुआ था. इसके अलावा कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर के जरिए पायलटों की आखिरी बातचीत भी सामने आई है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने 12 जुलाई की तड़के ये रिपोर्ट सार्वजनिक की. 15 पन्नों की इस रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेन ने 12 जून को उड़ान भरी. उड़ान भरने के कुछ ही सेकेंड बाद इंजन-1 और इंजन-2 के फ्यूल स्विच (जो इंजन को ईंधन भेजते हैं) ‘RUN’ (चालू इंजन) से ‘CUTOFF’ (बंद इंजन) पोजिशन में चले गए. सिर्फ 1 सेकंड के अंदर इंजनों को ईंधन की सप्लाई मिलनी बंद हो गई. बताते चलें कि ड्रीमलाइनर प्लेन के दोनों इंजनों में ‘RUN’ और ‘CUTOFF’ नाम के दो पोजिशन होते हैं. उड़ान के वक्त अगर स्विच कटऑफ पर चला जाए तो इंजन को ईंधन मिलना बंद हो जाता है.

पायलटों की आखिरी बातचीत

प्लेन क्रैश के पहले कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में एक पायलट को दूसरे पायलट से पूछते सुना गया, 

तुमने इंजन फ्यूल बंद क्यों किया?

जवाब में दूसरे पायलट को कहते सुना गया,

मैंने कुछ नहीं किया.

इस बातचीत ने इस गुत्थी को और ज्यादा उलझा दिया है. दोनों पायलटों ने इंजन बंद करने की बात से इनकार कर दिया. ऐसे में सवाल यह है कि क्या यह एक तकनीकी खामी हो सकती है? हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी की जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला है.

स्थिति संभालने की कोशिश

इंजन बंद होने के बाद पायलटों ने स्थिति को संभालने की कोशिश भी की. उन्होंने दोनों इंजनों को फिर से चालू किया. रिपोर्ट के मुताबिक, इंजन-1 कुछ हद तक चालू हो गया, लेकिन इंजन-2 पूरी तरह से स्पीड रिकवर नहीं कर पाया. क्रैश होने से पहले प्लेन केवल 32 सेकेंड तक हवा में रहा. इस दौरान APU (Auxiliary Power Unit) भी चालू हुआ, लेकिन वह भी प्लेन को क्रैश होने से नहीं बचा पाया. बताते चलें कि APU एक स्वतंत्र इंजन होता है, जो मुख्य इंजन के बंद होने के बाद चालू होता है. यह एक तरह का बैकअप होता है.

Air India Plane Crash Report:
(फोटो: आजतक)
RAM चालू हुआ

एयरपोर्ट की CCTV फुटेज से पता चला है कि टेकऑफ के तुरंत बाद ही प्लेन का Ram Air Turbine (RAT) खुल गया. यह एक छोटा टर्बाइन होता है. जो इमरजेंसी के वक्त प्लेन से बाहर निकलता है और प्लेन को बिजली की सप्लाई करता है. साथ ही यह प्लेन को हाइड्रोलिक पॉवर भी देता है और प्लेन को ऊंचाई बनाए रखने में मदद करता है. RAT प्लेन को नेविगेशन और कंट्रोल सिस्टम को थोड़ा बहुत चालू रखने में मदद करता है.

पायलेट ने भेजा ‘मेडे’ अलर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, उड़ान भरने के बाद एक पायलट ने 'MAYDAY MAYDAY MAYDAY' की कॉल भेजी. इस पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATCO) ने प्रतिक्रिया दी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. लेकिन फिर उन्होंने देखा कि प्लेन एयरपोर्ट की सीमा के बाहर क्रैश हो गया है. यह प्लेन तेजी से अपनी ऊंचाई खो बैठा और मेडिकल कॉलेज के एक हॉस्टल से टकरा गया. इस हादसे में प्लेन सवार 242 लोगों में से एक को छोड़कर बाकी सभी की मौत हो गई. वहीं उस समय घटना वाली जगह पर मौजूद कम-से-कम 35 लोगों की मौत हो गई.

मेडिकली फिट थे पायलट

प्लेन का संचालन कैप्टन सुमित सभरवाल कर रहे थे, जो एक लाइन ट्रेनिंग कैप्टन थे और जिनके पास 8,200 घंटे उड़ान का अनुभव है. उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर भी थे, जिन्होंने 1,100 घंटे उड़ान का अनुभव हासिल किया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों पायलट मेडिकली फिट थे और उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं थी.

Air India Plane Crash Report
दोनों पायलट मेडिकली फिट थे (फोटो: आजतक)

इसके अलावा मौसम पूरी तरह साफ था. विजिबिलिटी भी ठीक थी और बर्ड हिटिंग की कोई समस्या नहीं थी. रिपोर्ट में कहा गया,

जिस रास्ते पर फ्लाइट ने उड़ान भरी, उसके आसपास कोई पक्षी नहीं देखा गया. प्लेन ने एयरपोर्ट की परिधि की दीवार पार करने से पहले ही ऊंचाई खोनी शुरू कर दी थी.

ये भी पढ़ें: 'कम पैसा देना पड़े इसलिए... ', अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले में एयर इंडिया पर गंभीर आरोप लगे

एअर इंडिया का आया बयान 

अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर आई शुरुआती रिपोर्ट पर एयर इंडिया का आधिकारिक बयान भी सामने आया है. 'एक्स' पोस्ट में एयर इंडिया ने लिखा, 

एयर इंडिया AI171 दुर्घटना से प्रभावित परिवारों और लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है. हम इस क्षति पर शोक व्यक्त करते हैं और इस कठिन समय में सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. हमें AAIB द्वारा 12 जुलाई 2025 को जारी शुरुआती रिपोर्ट की सूचना है. एयर इंडिया सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहा है. हम AAIB और अन्य प्राधिकारियों के साथ उनकी जांच में पूरा सहयोग जारी रखेंगे.

एयर इंडिया की फ्लाइट ‘AI171’ ने 12 जून की दोपहर अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. यात्रा शुरू होने के कुछ ही सेकंड बाद प्लेन एयरपोर्ट के पास मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के ऊपर क्रैश हो गया. इस हादसे में 241 यात्रियों समेत हॉस्टल और उसके आस-पास के करीब 35 लोग मारे गए थे.

वीडियो: क्या बंद हो गया था Fuel Control Switch? कैसे हुआ एयर इंडिया प्लेन क्रैश?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement