अभिनय मैथ्स 'सॉल्वर' थे इसका सबूत क्या है? आदित्य रंजन ने दी लल्लनटॉप को ये जवाब दिया
Abhinay Maths Solver Allegation: आदित्य रंजन ने अभिनय मैथ्स पर कई गंभीर आरोप लगाए. इनमें से एक था कि 2017 में अभिनय मैथ्स सॉल्वर थे. इसे लेकर लल्लनटॉप के खास प्रोग्राम ‘बैठकी’ में आदित्य रंजन से सवाल पूछा गया. जानिए उन्होंने क्या जवाब दिया?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षाओं में कथित गड़बड़ियों के खिलाफ जो विरोध प्रदर्शन हुआ, वो अब कुछ टीचर्स के बीच ‘आपसी झगड़े’ में तब्दील हो गया है. इसी क्रम में अभिनय मैथ्स (Abhinay Maths) और आदित्य रंजन (Aditya Ranjan) के बीच का विवाद भी सामने आया. SSC Protest के बाद ये दोनों टीचर्स आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे के ऊपर इल्जाम लगाने लगे.
आदित्य रंजन ने आरोप लगाया कि 2017 में अभिनय मैथ्स एक ‘सॉल्वर’ थे. इसे लेकर लल्लनटॉप के खास प्रोग्राम ‘बैठकी’ में संस्थान के एग्जिक्यूटिव एडिटर कुलदीप मिश्रा ने आदित्य रंजन से पूछा,
आपने अभिनय सर पर आरोप लगाया कि 2017 में वो सॉल्वर थे और सीबीआई उनके पीछे थी. हमारे रिपोर्टर रजत पांडे ने अभिनय सर का इंटरव्यू किया, तो इसे लेकर उनसे सवाल पूछा. जवाब में उन्होंने कहा- ‘किस आधार पर ये कहा जा रहा है? क्या आपके पास सीबीआई की कोई जांच रिपोर्ट की कॉपी है? क्या उससे जुड़ा हुआ कोई सबूत है? अगर है, तो पेश करें.’
इसके जवाब में आदित्य रंजन ने कहा,
सबूत तो मुझे लगता है, अभिनय सर खुद ही पेश करेंगे. क्योंकि ये कहने वाले खुद अभिनय शर्मा ही हैं. मेरे साथ में एक व्यक्ति थे, प्रशांत सोलंकी. मैं और प्रशांत सर अभिनय शर्मा से एक रेस्टोरेंट में खुद मिलने गए थे. हमारी नेक्स्ट प्लानिंग क्या होगी? हम आगे क्या करने वाले हैं? इन्हीं सारी चीजों को लेकर. जो बातें मैंने वीडियो में कही हैं, वो सारी बातें उन्होंने मेरे से सामने बोली थीं. उन्होंने खुद ये बताया था कि कैसे 2017 में, कौन लोग उनको अप्रोच करने आते हैं. उन्होंने खुद बताया कि कैसे उन्होंने पेपर दिया. उन्होंने खुद बताया कि कैसे वक्त की कमी पड़ी, तो पेपर वर्क वो पूरा नहीं कर पाए…
आदित्य रंजन ने आगे आरोप लगाया,
सर उन्होंने खुद बताया है.. अब ज्यादा बातें हैं, तो मैं सारा बता दूंगा. 15 मिनट का जो उनका पूरा-पूरा सेशन रहा, जो उन्होंने सारी बातें बताईं. कौन वो लोग थे? किनको उन्होंने डिटेन कराया? कैसे वो सरकारी गवाह बने? ये सारी बातें मुझे किसी और ने नहीं बताई हैं. खुद अभिनय शर्मा सर ने ही बताई हैं. उन्होंने खुद ये बताया कि बीच में वो पेपर पूरा नहीं कर पाए, तो पेपर को लीक करा दिया गया. ऐसा नहीं हो सकता कि मैं जाकर के यू-ट्यूब पर बिना सबूत के कुछ भी कह दूंगा.
जब कुलदीप मिश्रा ने पूछा कि क्या इन सारे आरोपों पर आदित्य रंजन के पास कोई डॉक्यूमेंट है, तो इसके जवाब में आदित्य रंजन ने कहा- ‘डॉक्यूमेंट रखने वाली संस्था सीबीआई होती है ना. सीबीआई अपना जांच करे.’ आदित्य रंजन ने ये भी आरोप लगाया कि कई बार अभिनय मैथ्स बोलते-बोलते ज्यादा बोल जाते हैं. उन्होंने कहा, ‘ये थोड़ा सा है उनमें, इसे उन्हें समझने की जरूरत है.’
दरअसल, SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 भर्ती और स्टेनोग्राफर परीक्षा में कथित बदइंतजामी को लेकर 24 अगस्त को देश भर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए. इसी सिलसिले में कई अभ्यर्थी और शिक्षक 'दिल्ली चलो' आह्वान के तहत रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए और प्रक्रिया में सुधार और जवाबदेही की मांग की.
उससे पहले, 31 जुलाई को SSC के एग्जाम में कथित गड़बड़ियों को लेकर दिल्ली में बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ था. एसएससी अभ्यर्थी और देशभर के कई जाने माने शिक्षक केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ऐंड ट्रेनिंग यानी DoPT दफ्तर के बाहर इकट्ठा हुए थे. इसे 'दिल्ली चलो' का नाम दिया गया. लेकिन पुलिस ने किसी को आगे बढ़ने नहीं दिया. तमाम शिक्षक डिटेन हुए जिसके बाद जंतर मंतर पर प्रदर्शन हुआ.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: SSC प्रोटेस्ट के बीच आदित्य रंजन-अभिनय सर भिड़े, कौन रच रहा साजिश?