The Lallantop
Advertisement

गुजरात में बीजेपी नेता से हाथापाई के बाद AAP विधायक गिरफ्तार, महिला से अभद्रता का आरोप

गुजरात में AAP विधायक चैतर वसावा और भाजपा नेता संजय वसावा के बीच कथित हाथापाई हो गई. विवाद एक पंचायत में समिति गठन को लेकर हुआ. झड़प के बाद विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
aap mla chaitar vasava arrested after clash with bjp leader
अरविंद केजरीवाल और AAP विधायक चैतर वसावा. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
6 जुलाई 2025 (Published: 06:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात के नर्मदा जिले में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक चैतर वसावा और भाजपा नेता संजय वसावा के बीच कथित तौर पर हाथापाई हो गई. विवाद एक पंचायत में समिति गठन को लेकर हुआ. झड़प के बाद विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद माहौल गर्म हो गया. भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया. AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत नेताओं ने BJP पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

नर्मदा जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत सुम्बे ने इंडियन एक्सप्रेस से बात की. उन्होंने बताया कि चैतर वसावा और भाजपा नेता डेडियापाड़ा तालुका पंचायत अध्यक्ष संजय वसावा के बीच झड़प हुई. डेडियापाड़ा के SDM एसडी सागड़ा ने जांच करते हुए मामले की रिपोर्ट दी है. इसमें दावा किया कि चैतर वसावा ने एक महिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया था.

विधायक चैतर वसावा के समर्थकों ने बताया कि ATVT (अपनो तालुको वाइब्रेंट तालुको) समिति की बैठक में छह नए लोगों को शामिल किया गया था. इसकी जानकारी AAP विधायक को न होने पर उन्होंने समिति को भंग करने और फिर से गठन की मांग की. उन्होंने समिति में एक व्यवसायी को शामिल किए जाने पर भी सवाल उठाया. क्योंकि वह कोई निर्वाचित सदस्य नहीं थे. बताया जा रहा है कि समिति का गठन भाजपा नेता संजय वसावा के निर्देश पर हुआ था.

रिपोर्ट के मुताबिक दौरान दोनों नेताओं के बीच कथित रूप से धक्का-मुक्की हुई. इस हाथापाई में चैतर वसावा के कपड़े भी फट गए. स्थिति को बिगड़ता देख अधिकारियों ने बीच-बचाव किया. विवाद के बाद चैतर वसावा डेडियापाड़ा पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. वहीं सरमर्थकों में ये बात फैल गई कि पुलिस ने विधायक को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर जमा हो गए.

स्थिति तनावपूर्ण होने पर पुलिस ने विधायक को जिला मुख्यालय राजपीपला ले जाने का निर्णय लिया. विधायक समर्थक जीप के आगे सड़क पर लेट गए. पुलिस को उन्हें हटाने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा. चैतर वसावा पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत हत्या का प्रयास, महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. 

भाजपा नेता संजय वसावा ने मीडिया से कहा कि बैठक के दौरान आप विधायक ने तालुका पंचायत अध्यक्ष चंपाबेन वसावा के खिलाफ अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया. जब उन्होंने हस्तक्षेप किया तो उन्होंने आपा खो दिया. मोबाइल और पानी का गिलास मेरी ओर फेंक दिया. 

अरविंद केजरीवाल ने भीAAP  विधायक पर कार्रवाई को लेकर उठाए सवाल. उन्होंने लिखा गुजरात में AAP विधायक चैतर वसावा को BJP ने गिरफ़्तार कर लिया. विसावदर उपचुनाव में AAP के हाथों हार के बाद BJP बौखलाई हुई है. अगर उन्हें लगता है कि इस तरह की गिरफ़्तारियों से AAP डर जाएगी. तो ये उनकी सबसे बड़ी भूल है. 

वीडियो: गुजरात बीजेपी अध्‍यक्ष सी आर पाटिल के प्रचार में शामिल ना होने की वजह नेतानगरी में पता चल गई

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement