सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि लिवर में कैंसर क्यों होता है. कौन लोगलिवर कैंसर के ज़्यादा रिस्क पर हैं. लिवर कैंसर के लक्षण क्या हैं. और, लिवर कैंसरसे बचाव और इलाज कैसे किया जाए. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, प्रदूषण सेक्यों बढ़ जाता है गर्भपात का खतरा? दूसरी, विटामिन D और विटामिन K को हमेशा साथमें क्यों लेना चाहिए? वीडियो देखें.