सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि धूल-मिट्टी उड़ने से गले में ख़राश क्योंहोती है. नाक और कान में खुजली क्यों होती है. इससे बचा कैसे जाए और अगर आपको येदिक्कत हो रही है तो इसका इलाज क्या है. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली,सनस्क्रीन लगाने से विटामिन-डी नहीं मिलता? दूसरी, सुबह-सुबह एनर्जी के लिए कॉफ़ीनहीं, ये हेल्दी ड्रिंक्स पीजिए. वीडियो देखें.