17 जुलाई को रेगुलर न्यूज़ ब्रीफिंग के दौरान व्हाइट हाउस की तरफ से एक जानकारी दी गई. इसमें बताया गया कि राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को एक मेडिकल समस्या है. जिसे ‘क्रॉनिक वेनस इनसफिशिएंसी’या CVI कहा जाता है. आज सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे ये बीमारी क्या है? ये क्यों होती है. इसके लक्षण क्या हैं. इसका पता लगाने के लिए कौन-से टेस्ट किए जाते हैं. इसका बचाव और इलाज क्या है. साथ ही जानेंगे शादी होने के बाद वज़न क्यों बढ़ जाता है और शुगर कंट्रोल करने के लिए दिन में कितनी बार खाएं?