सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि पिट्यूटरी ग्लैंड क्या है. इसका शरीर मेंक्या रोल होता है. इस ग्लैंड में ट्यूमर बनते क्यों हैं. क्या ये सभी ट्यूमर कैंसरवाले होते हैं. अगर ट्यूमर हो, तो मरीज़ को कौन-से लक्षण दिख सकते हैं. और, इसट्यूमर का इलाज कैसे किया जाता है. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, क्याअल्ज़ाइमर का इलाज मिलने वाला है? दूसरी, सब्ज़ियां पकाने का सही तरीका क्या है?वीडियो देखें.