कई लोगों के अंगूठे के बगल वाली उंगली ज़्यादा लंबी होती है. मगर इसका मतलब क्याहोता है, ये हम जानेंगे सेहत के इस एपिसोड में. डॉक्टर से समझेंगे कि मॉर्टन टोक्या है. ये क्यों होता है. क्या मॉर्टन टो होने से कोई समस्या हो सकती है. किस तरहकी दिक्कतें आ सकती हैं. और, इसका इलाज कैसे किया जाता है. इससे इतर, दो बातें औरपता करेंगे. पहली, कुछ शैम्पू, तेल आपको सूट क्यों नहीं करते? दूसरी, रात मेंविटामिन बी 12 का सप्लीमेंट क्यों नहीं खाना चाहिए? वीडियो देखें.