दावा है कि शिवसेना और NCP के बीच हाथापाई. इस दावे के साथ सोशल मीडिया पर एकवीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो की शुरुआत में दो लोगों के बीच जमकर बहस होती है औरफिर ये बहस धीरे-धीरे मारपीट में बदल जाती है. मारपीट के बीच कुछ लोग बीच-बचाव भीकरते हैं लेकिन तब तक भीड़ बेकाबू हो चुकी थी. वीडियो के ऊपर अंग्रेजी में टेक्स्टलिखा है देखें वीडियो