लाल सिंह चड्ढा. आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म जो हॉलीवुड की फिल्म फॉरेस्ट गंप(Forrest Gump) का हिंदी रीमेक है. लंबे इंतजार के बाद आखिकार लाल सिंह चड्ढा (Lalsingh chaddha)रिलीज़ हो गई है और दर्शक लगातार सिनेमा हॉल पहुंच रहे हैं. आमिर केअलावा, फिल्म में करीना कपूर खान, मानव विज, नागा चैतन्य और मोना सिंह भी हैं.रिलीज़ से पहले सोशल मीडिया पर #BoycottLalSinghChaddha भी खूब चला. हैशटैग चलानेवालों का कहना है कि आमिर अपनी फिल्मों में हिन्दू विरोधी बातें करते हैं इसलिएफिल्म बॉयकॉट की जा रही है. वहीं कुछ लोग आमिर खान के सपोर्ट में भी हैशटैग चलातेदिखे. देखिए वीडियो.