इस चुनाव में एक शब्द की चर्चा खूब हुई. दो करोड़ जॉब. विपक्ष ने लगभग हर रैली मेंपीएम मोदी और बीजेपी को इस मुद्दे पर घेरा. चुनाव शुरू होने से पहले भी कांग्रेस नेहर साल दो करोड़ जॉब के वादे को पूरा नहीं कर पाने के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरा.संसद से लेकर सड़क तक इसकी चर्चा हुई. कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनीरैलियों में बार-बार कहा कि पीएम मोदी ने दो करोड़ जॉब का वादा किया था, लेकिन पूरानहीं किया. लगभग हर इंटरव्यू में पीएम मोदी से रोजगार के मुद्दे पर सवाल पूछे गए.उन्होंने अपने हिसाब से इसका जवाब भी दिया. लेकिन क्या वाकई में पीएम मोदी याबीजेपी ने हर साल दो करोड़ जॉब देने का वादा किया था. अगर वादा किया था तो कब कियाथा? आखिर 2 करोड़ जॉब की बात कहां से आई?