अप्रैल, 2020 में लंदन के एक होटल की ख़बर इंडिया में वायरल हुई. इसमें दावा कियागया कि लंदन पुलिस ने होटल के खाने में ‘मानव-मल’ मिलाकर बेचने के आरोप में दोपाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ़्तार किया है. ‘दी लल्लनटॉप’ ने वायरल दावों की पड़तालकी. सच क्या है, इस वीडियो में देखिए.