सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो पार्क में कसरत के लिए लगी एक मशीन का है. रात का समय है. और पार्क में कसरत करने की एक मशीन चल रही है. लेकिन इस पर बैठकर कसरत करने वाला कोई नहीं है. दावा किया गया कि मशीन को कोई ‘भूत’ चला रहा है. दी लल्लनटॉप ने इस दावे की पड़ताल की. नतीजा क्या निकला, इस वीडियो में देखिए.