सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही है. इसमें पीले रंग की कमीज़ पहना शख़्सहिरणों के झुंड की ओर बंदूक तानता है और झुंड के एक हिरण को घायल कर देता है. बादमें उसे मार देता है. दावा किया जा रहा है कि ये शख़्स BJP विधायक अनिल उपाध्याय(Anil Upadhyay) हैं. हिंदी और इंग्लिश, दोनों में ये दावा वायरल हो रहा है. हमनेइस दावे की पड़ताल की और सच्चाई पता लगाई. देखिए वीडियो.