कोरोना लॉकडाउन के दौरान बिहार के दरभंगा की एक लड़की ज्योति पासवान अपने पिता को गुरुग्राम से दरभंगा तक साइकिल पर बिठाकर ले गई थी. मीडिया में जानकारी आने के बाद देश-विदेश में ज्योति के साहसिक कदम की चर्चा हुई. ख़बरें बनीं, फिल्म निर्माताओं ने फिल्म बनाने के ऐलान किए. साइकिल गर्ल जैसा नाम मिला. अब सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें दिखाकर दावा किया जा रहा है कि बिहार के दरभंगा में इस 15 साल की लड़की की हत्या कर दी गई है. दावा है कि ये लड़की बाग से आम चुनने गई थी, वहां रेप के बाद गला रेतकर इसकी हत्या कर दी गई. ‘दी लल्लनटॉप’ ने वायरल दावे की पड़ताल की. नतीजा क्या निकला, इस वीडियो को देखिए.