‘दी लल्लनटॉप’ देश में चल रहे लोकसभा चुनाव की ग्राउंड से सीधी कवरेज के अलावाफेसबुक के साथ मिलकर देश के अलग-अलग इलाकों में फ़ेक न्यूज़ से बचने के लिए वर्कशॉपभी कर रहा है. लोगों से जान रहा है कि उन्हें किन ख़बरों के फ़ेक होने पर शक है. इसकड़ी में हमारी टीम पहुंची मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा शहर में. यहां‘दी लल्लनटॉप’ केरिपोर्टर विनय ने ऐसी ही वर्कशॉप की. वर्कशॉप अटेंड कर रहीं बरखा बेदी को एक ख़बरपर शक था. वो एक वायरल मैसेज की सच्चाई जानना चाहती हैं जिसमें दावा किया जा रहा हैकि मतदान के लिए फर्ज़ी उंगलियों मार्किट में आ गई हैं. बरखा चाहती हैं कि ‘दीलल्लनटॉप’ इसकी ख़बर की पड़ताल करे और उन तक सच पहुंचाए. पहले पूरा दावा जान लेतेहैं. इस दावे को फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सऐप समेत हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेंफैलाया जा रहा है.