एक फिल्म है जौहर इन कश्मीर. डायरेक्टर हैं इंदर सेन जोहर. फिल्म रिलीज़ हुई थी1966 में. ये भारत और पाकिस्तान के बैकग्राउंड पर आधारित एक लव स्टोरी है. इसीफिल्म का एक गाना है- “बेगुनाहों का लहू है ये रंग लाएगा.” इसके गायक हैं मोहम्मदरफी. आजकल ये गाना फिर से सुर्खियों में है. ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहाहै. कहा जा रहा है कि 50 साल पहले यानी कि जब फिल्म रिलीज हुई थी, तब इस गाने कोसेंसर बोर्ड ने कटवा दिया था. पड़ताल में देखिए क्या इस दावे की सच्चाई.