The Lallantop
Advertisement

रूस-यूक्रेन युद्ध के बताए जा रहे ये वीडियो दिखें तो बिल्कुल शेयर ना करें!

सोशल मीडिया पर फाइटर जेट्स से जुड़े कुछ वीडियोज़ रूस-यूक्रेन युद्ध से जोड़कर शेयर किया जा रहे हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट.
pic
अंशुल सिंह
24 फ़रवरी 2022 (Updated: 24 फ़रवरी 2022, 01:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दावा अखबारों और टेलीविजन की न्यूज डिबेट्स से लेकर सोशल मीडिया पर आज हर बस रूस-यूक्रेन युद्ध की चर्चा है. गुरुवार 24 फरवरी की सुबह हुए पहले हमले के बाद से कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हैं. इनमें से एक वीडियो में आसमान में फाइटर जेट उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. ट्विटर हैंडल 'जन की बात' ने वायरल वीडियो को ट्वीट कर अंग्रेजी में कैप्शन दिया, जिसका हिन्दी अनुवाद है- (आर्काइव)
ब्रेकिंग: रूस ने यूक्रेन के खारीव पर हवाई हमला शुरू किया.
पड़ताल लिखे जाने तक इस वीडियो को साढ़े चार लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके थे. फिर कुछ देर बाद इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया. न्यूज़ चैनल TV9 भारतवर्ष, Zee News और Republic Bharat ने वायरल वीडियो को रूस-यूक्रेन विवाद का बताकर ऑन एयर किया. (आर्काइव), (आर्काइव) इसके अलावा कई और सोशल मीडिया यूजर्स ने वायरल वीडियो को रूस-यूक्रेन के हालिया विवाद का बताकर शेयर किया. (आर्काइव) (आर्काइव) (आर्काइव) पड़ताल वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए 'दी लल्लनटॉप' ने पड़ताल की. इसमें वायरल दावा भ्रामक निकला. वायरल वीडियो लगभग दो साल पुराना है, जिसका हालिया रूस-यूक्रेन की घटना से कोई संबंध नहीं है. सबसे पहले हमने वायरल वीडियो को की-फ्रेम्स में तोड़कर रिवर्स इमेज सर्च किया. रिवर्स इमेज सर्च से हमें वायरल वीडियो से मिलता-जुलता वीडियो GoOn नामक यूट्यूब चैनल पर मिला. ये वायरल वीडियो का लंबा वर्जन है, जिसे 4 मई 2020 को अपलोड किया गया था. वीडियो का टाइटल रशियन भाषा में है जिसका अंग्रेजी अनुवाद हमने गूगल ट्रांसलेट की मदद से किया. अंग्रेजी टाइटल है-
Parade rehearsal 05/04/2020. Air part. Flight of aircraft over Tushino
वीडियो में 1 मिनट 10 सेकेंड पर आप पांच फाइटर जेट को एक फॉर्मेशन बनाते हुए देख सकते हैं, ये फॉर्मेशन ठीक वैसा है जैसा वायरल वीडियो में दिख रहा है. आगे इस वीडियो में 3 मिनट 20 सेकेंड पर दस फाइटर जेट वाला एक फॉर्मेशन दिखाया गया है, जिसे इंटरनेट पर लोगों ने रूस-यूक्रेन विवाद से जोड़कर शेयर किया. इस वीडियो से क्लू लेकर हमने इंटरनेट पर सर्च किया तो हमें इससे जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं. घटना से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट हमें रशियन न्यूज़ एजेंसी Sputnik पर 4 मई 2020 की एक रिपोर्ट मिली. स्पूतनिक के मुताबिक,
'मॉस्को में रूस के एयरोस्पेस बलों ने सोमवार को विक्ट्री डे फेस्टिवल से पहले एक रिहर्सल की. यूरोप में द्वितीय विश्व युद्ध की जीत की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इस वर्ष की परेड आयोजित की जाएगी. रिहर्सल में सुखोई Su-57s और MiG-31Ks जैसे फाइटर जेट ने हिस्सा लिया.'
स्पूतनिक ने 4 मई 2020 को हुई इस रिहर्सल की तस्वीरें भी साझा की थीं, जिन्हें आप स्पूतनिक की वेबसाइट पर देख सकते हैं. घटना के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने यूट्यूब सर्च किया. इससे हमें रिहर्सल के दूसरे वीडियोज़ भी मिले जो वायरल वीडियो से मेल खाते हैं.
हालांकि बाद में कोरोना के खतरे के चलते 2020 की विक्ट्री परेड को टाल दिया गया था. फिर ये परेड 9 मई की जगह 24 जून 2020 को संपन्न हुई थी. इस परेड में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए थे. नतीजा हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ. वायरल वीडियो का रूस-यूक्रेन विवाद से कोई लेना-देना नहीं है. वायरल वीडियो साल 2020 में रूस की राजधानी मॉस्को में हुई विक्ट्री डे परेड के रिहर्सल का है. वैसे ये अकेला वीडियो नहीं है जो यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद वायरल हुआ है. कुछ और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. वे भी पूरी तरह से फेक हैं. (वायरल वीडियो-फेक्ट चेक). आप ये वीडियो यहां देख सकते हैं ताकि कहीं और देखकर शेयर ना कर दें.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement